31.5 C
Lucknow
Friday, August 29, 2025

लेटेस्ट तकनीक के साथ पेश हुई Volvo XC 70, बेहद दमदार है इंजन

ऑटो डेस्क। भारत सहित दुनिया के कई देशों में वाहनों की बिक्री करने वाली निर्माता वॉल्‍वो की ओर से नई एसयूवी के तौर पर Volvo XC70 को पेश कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को सबसे पहले चीन के बाजार में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन में Mahindra Scorpio N का नया वैरिएंट लांच, जानें कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड तकनीक को दिया गया है। जिससे इसको एक बार में 1200 किलोमीटर से ज्‍यादा चलाया जा सकता है। इस एसयूवी Volvo XC70 की सिर्फ इलेक्‍ट्रिक रेंज ही 200 किलोमीटर से ज्‍यादा है। इसमें ऑल व्‍हील ड्राइव तकनीक को भी दिया जाएगा।

निर्माता की ओर से चीन में पेश की गई एक्‍ससी 70 में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी सी आकार की डीआरएल, फ्लश डोर हैंडल, नए अलॉय व्‍हील्‍स, 12 इंच डिजिटल इस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 15.4 इंच की डिस्‍प्‍ले, वायरलैस चार्जर, हेड्स-अप डिस्‍प्‍ले, पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स को दिया जाएगा।

निर्माता की ओर से चीन में अभी इसे सिर्फ लॉन्‍च किया गया है। Volvo XC70 लॉन्‍च के बाद ही इसकी कीमत की सही जानकारी दी जाएगी। नई एसयूवी को XC60 और XC90 के बीच पोजिशन किया जा सकता है। उम्‍मीद की जा रही है कि इसे एक करोड़ रुपये के आस पास की कीमत पर लॉन्‍च किया जा सकता है। वॉल्‍वो की ओर से इस एसयूवी को चीन में पेश किया गया है। इसके साथ ही अन्‍य देशों में भी इसे लॉन्‍च करने की संभावनाओं पर काम किया जा रहा है। ऐसे में उम्‍मीद की जा सकती है कि इसे भारत में भी अगले साल तक लॉन्‍च किया जा सकता है। अभी इस बारे में निर्माता की ओर से कोई भी औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Tag: #nextindiatimes #VolvoXC70 #automobile

RELATED ARTICLE

close button