सिद्धार्थनगर। Siddharthnagar के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज मे अब इलाज के लिए आए रोगियों के परिजनों को रात्रि निवास व इलाज के लिए अब दर-दर भटकने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज परिसर में 50 बेड वह सभी सुविधाओं युक्त पावर ग्रिड विश्राम सदन का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डुमरियागंज लोकसभा से सांसद जगदंबिका पाल व विशिष्ट अतिथि पावर ग्रिड के प्रबंध निदेशक आर०के०त्यागी ने किया।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में खाद तस्करी का बड़ा खुलासा, बगीचे में छिपाई गई 218 बोरी यूरिया बरामद
3.84 करोड़ की लागत से बना ये विश्राम सदन जिले में जहां एक सौगात है वहीं अब मेडिकल कालेज में उपचार के लिए आए मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए सुविधाजनक होगा। पचास बेड के इस विश्राम सदन में पुरुष व महिलाओं के लिए उत्तम व्यवस्थाएं खाने व ठहरने के लिए किया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर में बने विश्राम सदन का शिलान्यास किया गया। तत्पश्चात बीएसए ग्राउंड में आयोजित एक विशाल सभा को संबोधित किया गया।

सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्मित 50 बेड का यह विश्राम सदन जिले के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इससे न केवल मरीजों बल्कि उनके परिजनों को भी बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि विश्राम सदन में आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है, जिससे दूरदराज से आने वाले मरीजों के परिवारजनों को ठहरने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #MedicalCollege




