17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

दूसरे टी20 में विराट की वापसी से बदल जाएगी भारत की प्लेइंग XI की तस्वीर

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 series) का दूसरा मैच आज यानी रविवार 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला मैच मोहाली (Mohali) में खेला गया था जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें-सीबीएसई ने CTET के लिए जारी की एग्जाम सिटी स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड

पहले मैच में निजी कारणों से प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का दूसरे मैच में खेलना लगभग तय है। ऐसे में अब शुभमन गिल पर प्लेइंग XI से बाहर होने की तलवार लटक रही है। दूसरे टी20 (T20 series) में कोहली (Virat Kohli) की वापसी से शुभमन गिल का पत्ता कट सकता है। वहीं भारत की नजरें दूसरे मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी।

बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के लिए आखिरी मैच टी20 (T20 series) वर्ल्ड कप 2022 में खेला था। 14 महीने के लंबे अंतराल के बाद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में चुना गया था। हालांकि कोहली (Virat Kohli) निजी कारणों से सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वह टीम से जुड़ गए हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि विराट कोहली के आने से किस खिलाड़ी पर असर पड़ेगा?

IND Vs NED Probable Playing XI: क्या टीम इंडिया करेगी प्लेइंग 11 में बदलाव?  | IND Vs NED Probable Playing XI ICC Men T20 World Cup 2022 india Vs  Netherlands Today 23rd

फिलहाल ये तो विराट कोहली (Virat Kohli) की बैटिंग पोजिशन पर निर्भर करेगा कि वह किस नंबर पर बैटिंग करेंगे। अगर कोहली बतौर ओपनर उतरते हैं तो गिल का पत्ता कटना तय है। यदि वह अपने नियमित नंबर-3 पर खेलते हैं तो तलवार तिलक वर्मा पर चल सकती है। शुभमन गिल (Shubman Gill) की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 (T20 series) में कुछ खास नहीं कर सके। लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने 12 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली थी।

इसके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी बदलाव हो सकते हैं। भारत लोकल बॉय अवेश खान को मौका देकर बॉलिंग यूनिट में भी बदलाव कर सकता है। अवेश के साथ कुलदीप यादव को भी जगह मिल सकती है। अब देखना यह होगा कि आवेश-कुलदीप किसकी जगह टीम में आते हैं।

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली (Virat Kohli), यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव।

Tag: #nextindiatimes #ViratKohli #T20series #cricket

RELATED ARTICLE

close button