32.3 C
Lucknow
Friday, September 19, 2025

कभी विराट कोहली पर लगाया था जुर्माना, जानें कौन हैं एंडी पायक्रॉफ्ट?

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले दिनों लगातार एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) पर निशाना साधा है। भारत-पाकिस्तान मैच में ‘हैंडशेक विवाद’ के बाद उनका नाम खूब उछला है, यहां तक कि PCB ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से एंडी पायक्रॉफ्ट की शिकायत भी की थी। मगर एंडी पायक्रॉफ्ट कौन हैं? आईये जानते हैं।

यह भी पढ़ें-क्रिकेट खिलाड़ियों को कैसे टी20I रैंकिंग देता है ICC? समझें पूरा गुणा-गणित

पीसीबी ने ICC में दर्ज की शिकायत में कहा कि वो एंडी पाय क्रॉफ्ट ही थे, जिन्होंने सलमान आगा को भारतीय कप्तान के साथ हाथ मिलाने से मना किया था। बोर्ड ने उन्हें एशिया कप के मैच रेफरी पेनल से हटाए जाने की मांग की थी। एंडी पायक्रॉफ्ट जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर रहे हैं। उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया, जिसमें उन्होंने सिर्फ 3 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले थे। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 447 रन बनाए। वो कुछ समय तक जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे लेकिन खिलाड़ियों के चयन पर हुए विवाद के कारण 2003 वर्ल्ड कप के दौरान हेड कोच पद छोड़ दिया था।

2009 से लेकर अब तक उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में बतौर मैच रेफरी काम किया है। उनका भारत के साथ भी खास कनेक्शन है क्योंकि उन्होंने साल 1992 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उन्होंने दोनों पारियों में क्रमशः 39 रन और 46 रन बनाए थे।

पाइक्रॉफ्ट अन्य उल्लेखनीय घटनाओं में भी शामिल रहे हैं, जिनमें विराट कोहली पर सैम कोंस्टास के खिलाफ कंधे से धक्का देने के लिए जुर्माना लगाना और जोस बटलर-वर्नन फिलेंडर विवाद को संभालना शामिल है। 16 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, पाइक्रॉफ्ट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अनुभवी और सम्मानित अधिकारियों में से एक माना जाता है।

Tag: #nextindiatimes #AndyPycroft #PCB

RELATED ARTICLE

close button