17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

विराट कोहली के फैंस ने पार की हदें, एक साथ 3 लोगों ने मैदान में की एंट्री और…

स्पोर्ट्स डेस्क। विराट कोहली (Virat Kohli) का 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कमबैक लगातार चर्चा में बना हुआ है। दिल्ली और रेलवे के बीच ये मैच अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जा रहा है जिसमें विराट की मौजूदगी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। विराट के फैन अपने फेवरेट क्रिकेटर को देखने के लिए उतावले हैं।

यह भी पढ़ें-रणजी में भी नहीं चला कोहली का बल्ला, 12 सालों का इंतजार 15 गेंदों में खत्म

Ranji Trophy मैच के पहले दिन भी एक फैन मैदान में घुस गया था और आज यानी मैच के तीसरे दिन शनिवार को भी ऐसा ही हुआ। दिल्ली की टीम फील्डिंग कर रही थी और विराट कोहली (Virat Kohli) भी मैदान पर थे। इसी दौरान एक नहीं तीन फैन ने सुरक्षा घेरा तोड़ा; मैदान में घुस गए और विराट के पास पहुंच गए। इन तीनों को देख विराट कोहली भी हैरान रह गए। दिल्ली की टीम के खिलाड़ियों को भी समझ में नहीं आ रहा था कि हो क्या रहा है।

तीनों फैंस को मैदान में घुसता देख स्टेडियम में मौजूद सुरक्षा तुरंत सक्रिय हुए और मैदान में पहुंच गए। सभी ने मिलकर तीनों को मैदान से बाहर किया और फिर मैच दोबारा शुरू हो सका। विराट कोहली (Virat Kohli) के आने से स्टेडियम पूरा खचाखच भरा हुआ है। फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ी को देखने के लिए उत्सुक हैं और इसलिए सुरक्षा की भी परवाह नहीं कर रहे।

आपको बता दें मैच के पहले दिन स्टेडियम के बाहर इतने फैंस थे कि भगदड़ मच गई थी। पहले दिन तो कोहली (Virat Kohli) की बैटिंग नहीं आई थी। दूसरे दिन वह बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए। हिमांशु सांगवान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।

Tag: #nextindiatimes #ViratKohli #RanjiTrophy

RELATED ARTICLE

close button