उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में दो छात्रों (students) के बीच चाकू से हमले के बाद हिंसा भड़क गई। इस दौरान कुछ जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई। तनाव (Violence) बढ़ता देख पूरे जिले में धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही शुक्रवार शाम से शनिवार रात 10 बजे तक इंटरनेट (Internet services) बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-कोलकाता केस के बाद उत्तराखंड-यूपी में डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार, OPD बंद
शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल चाकू से हमले में घायल छात्र (students) की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि मामला उदयपुर (Udaipur) के सूरजपोल थाना क्षेत्र का है। भट्टियानी चौहट्टा स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्रों (students) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गिर गया और खून से लथपथ हो गया।

घटना के बाद शहर में तनावपूर्ण माहौल हो गया। साथ ही जगह-जगह टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। लोगों ने शहर में बाजार बंद कर दिए। वहीं, उदयपुर (Udaipur) में 24 घंटे के लिए इंटरनेट (Internet services) भी बंद कर दिया गया है। फिलहाल एमबी अस्पताल में उपचाराधीन छात्र (students) की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर पुलिस ने आरोपी छात्र (students) के पिता सलीम खान को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने शहरवासियों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही इंटरनेट सेवाएं (Internet services) 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं। उधर इस घटना को लेकर मोची समाज और हिंदू संगठनों ने रोष जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही आरोपी के घर पर बुलडोजर (bulldozer) चलाने की मांग की है। राखी से ठीक पहले हुई इस घटना से साजिश की आशंका भी प्रबल हो गई है।
Tag: #nextindiatimes #students #Udaipur #Internetservices