बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich Violence) में दुर्गा (Durga) प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा दूसरे दिन भी भड़क गई। झड़प के दौरान एक युवक की हत्या के अगले दिन यानी आज फिर से हिंसा (Violence) भड़क गई है। सोमवार की सुबह एक बार फिर बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडों के साथ सड़क पर निकल आए। यहां एक दुकान, कार (car) के साथ ही शोरूम के बाहर खड़ी बाइक में भीड़ ने आग लगा दी।
यह भी पढ़ें-बहराइच: विसर्जन जुलूस में हिंसा, शव लेकर तहसील की ओर बढ़े ग्रामीण
प्रदर्शकारियों (protesters) ने शव की अंत्येष्टि से मना कर दिया है। वहीं भाजपा विधायक (BJP MLA) ने अपनी गाड़ी पर फायरिंग किए जाने का आरोप लगाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने पूरे मामले पर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। डीएम और एसपी खुद उतरकर दंगाइयों को काबू करने में जुटी हैं। हिंसा (Violence) में प्रशासनिक अधिकारियों के घायल होने की खबर भी है।

इस दौरान प्रभावित इलाके की इंटरनेट सेवा (internet service) बंद कर दी गई है। वहीं पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज के साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं। गौरतलब है कि दुर्गा (Durga) प्रतिमा विसर्जन के दौरा बवाल के बाद एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद सांप्रदायिक हिंसा (Violence) भड़क गई। हिंसा (Violence) प्रभावित इलाके महसी के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपनी गाड़ी पर फायरिंग का आरोप लगाया है।

पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने देर रात मीडिया को बताया कि महसी इलाके के महाराजगंज कस्बे में मुस्लिम इलाके से दुर्गा (Durga) प्रतिमा गुजरते समय तनाव की स्थित उत्पन्न हो गई थी। इसमें दोनों पक्ष का आमना-सामना हुआ और राम गोपाल मिश्रा नामके एक युवक पर हमला कर दिया गया। उसी के बाद तनाव की स्थित उतपन्न हुई। तत्काल पुलिस तेजी में आई और मौके से 25 से 30 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
Tag: #nextindiatimes #Violence #Bahraich #police