25.7 C
Lucknow
Friday, July 18, 2025

‘देश से माफी मांगें विनेश…’, भड़के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त

नई दिल्ली। ओलंपिक (Olympic) पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) ने विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि विनेश ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में अयोग्य करार दिए जाने के बाद बाहर हो जाने की जिम्मेदारी नहीं ली, बल्कि अपनी अयोग्यता के लिए दूसरों को दोषी ठहराया।

यह भी पढ़ें-रेसलिंग को लेकर विनेश फोगाट का आया बयान, पीटी उषा पर फूटा गुस्सा

लंदन ओलंपिक (Olympic) में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर ने कहा कि अगर उन्हें अयोग्य घोषित किया जाता तो वह पूरे देश से माफी मांगते। हालांकि विनेश (Vinesh Phogat) के ऐसा नहीं करने पर योगेश्वर (Yogeshwar Dutt) ने निराशा जताई है। योगेश्वर ने कहा कि वह हैरान रह गए जब विनेश (Vinesh Phogat) ने अपनी ओलंपिक अयोग्यता के बारे में साजिश की बातें फैलानी शुरू कर दीं। उन्होंने यहां तक दावा किया कि विनेश ने इस घटना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराया।

योगेश्वर (Yogeshwar Dutt) ने कहा, ‘उन्हें ओलंपिक खेलों से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें पूरे देश के सामने माफी मांगनी चाहिए थी कि उन्होंने गलतियां की हैं। हालांकि इसके बजाय उन्होंने इसे एक साजिश करार दिया। यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री को भी दोषी ठहराया। हर कोई जानता है कि अयोग्यता सही कॉल थी। वे एक ग्राम वजन अधिक होने पर भी एथलीटों को अयोग्य घोषित कर देते हैं।’

योगेश्वर (Yogeshwar Dutt) की यह टिप्पणी विनेश के भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और उसकी अध्यक्ष पीटी उषा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद आई है। फोगाट (Vinesh Phogat) ने संयुक्त रजत पदक के लिए खेल पंचाट (सीएएस) में अपील के दौरान पर्याप्त कानूनी समर्थन नहीं देने के लिए आईओए की आलोचना की थी। विनेश और भारतीय वकीलों के अथक प्रयासों के बावजूद, खेल पंचाट यानी सीएएस ने उनके खिलाफ फैसला सुनाया था।

Tag: #nextindiatimes #YogeshwarDutt #VineshPhogat

RELATED ARTICLE

close button