जुलाना। हरियाणा (Haryana) की 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। Haryana के सामने आ रहे रुझानों में बीजेपी (BJP) को बहुमत मिलता दिख रहा है। रुझानों के मुताबिक, बीजेपी तीसरी बार सरकार बना सकती है। इस बीच भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने राजनीति के अखाड़े में जीत का परचम लहरा दिया है।
यह भी पढ़ें-जुलाना सीट से विनेश फोगाट को झटका, बीजेपी प्रत्याशी ने बनाई बढ़त
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने जुलाना सीट पर भारी अंतर से जीत दर्ज की है। विनेश (Vinesh Phogat) ने भाजपा के योगेश कुमार को 6015 वोटों से हराया। विनेश से हारने वाले उम्मीदवारों में WWE पहलवान कविता रानी भी शामिल हैं। विनेश को कुल 65080 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार योगेश को 59065 वोट मिले। जबकि मौजूदा विधायक और जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार अमरजीत सिंह को सिर्फ 2477 वोट मिले और वे 62603 वोटों से हार गए। अमरजीत चौथे स्थान पर रहे।
इंडियन नेशनल लोकदल के सुरेंद्र लाठर 10158 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। WWE पहलवान और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार कविता को 1280 वोट मिले और वे पांचवें स्थान पर रहीं। दरअसल ओलंपियन पहलवान ने कांग्रेस (Congress) को उस सीट पर जीत दिलाई, जहां पार्टी पिछले 19 सालों से हार रही थी, लेकिन इस बार विनेश (Vinesh Phogat) ने कांग्रेस (Congress) का लंबा इंतजार खत्म कर दिया है। पिछले चुनाव में कांग्रेस तीसरे नंबर पर थी। जुलाना में कांग्रेस ने 2005 के बाद पहली बार जीत दर्ज की है।
विनेश (Vinesh Phogat) की जीत पर बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “देश की बेटी विनेश फोगाट को उनकी जीत पर बधाई। यह लड़ाई सिर्फ जुलाना सीट के लिए नहीं थी, यह सिर्फ 3-4 अन्य उम्मीदवारों के साथ नहीं थी, यह सिर्फ पार्टियों के बीच की लड़ाई नहीं थी। यह लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी ताकतों के खिलाफ थी। और इसमें विनेश विजयी हुईं।”
Tag: #nextindiatimes #BJP #VineshPhogat #Haryana