23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

आखिरी 15 सेकंड में विनेश फोगाट ने पलटी बाजी, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) 2024 का 11वां दिन भारत के लिए बहुत ही निराशाजनक रहा। 11वें दिन भारत की झोली में दो ब्रॉन्ज मेडल आते-आते रह गया। हालांकि पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) 2024 में Womens Freestyle 50kg में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने जापान की Yui Susaki को 2-0 से हराया।

यह भी पढ़ें-Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर

4 बार की विश्व चैंपियन लीजेंड को विनेश (Vinesh Phogat) ने ओपनिंग राउंड में हराकर अपने अभियान का जीत के साथ आगाज किया। महिला रेसलिंग (wrestling) के 50 किलोभार वर्ग में भारत की विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने जापान के यूई सुसुीक को टेक्निकल पॉइंट के आधार पर हरा दिया। विनेश (Vinesh Phogat) आखिरी 15 सेकंड में बाजी को पलट लिया। मुकाबला 3-2 की बराबरी रहा था, जिसके बाद जापान (Japan) ने स्कोर को चैलेंज किया था लेकिन इसका फैसला भारत के पक्ष में आया।

बता दें चार बार की विश्व चैम्पियन सुसाकी ने तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। विनेश (Vinesh Phogat) के खिलाफ मुकाबले में आखरी कुछ सेकेंड से पहले उनके पास 2-0 की बढ़त थी। अपना तीसरा ओलंपिक (Olympics) खेल रही विनेश ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल कर आखिरी कुछ सेकेंड में जापान (Japan) की चैम्पियन पहलवान को टेकडाउन कर जीत हासिल की।

इस तरह महिला रेसलिंग (wrestling) में भारत के लिए विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने मेडल की तरफ एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया है। उधर भारत के स्‍टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने क्‍वालीफाइंग राउंड में शानदार शुरुआत की है। चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पहला थ्रो 89.34 मीटर की दूरी पर फेंका है। पता हो कि फाइनल में क्‍वालीफाई करने का आंकड़ा 84 मीटर रखा गया है।

Tag: #nextindiatimes #VineshPhogat #Olympics

RELATED ARTICLE

close button