सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले के विकास खण्ड खुनियांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरडीह टोला बोधकडीह में ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। गांव वालों ने कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं। गांव वालों का आरोप है कि लगभग 15 साल हो गए और हमारे टोले में आने जाने वाला सड़क बिल्कुल बदहाल है। यहां नेता मंत्री विधायक तभी आते हैं जब उनको वोट (vote) लेने की आवश्यकता होती है।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
गांव के लोगों ने बताया सिद्धार्थनगर के आला अधिकारियों व नेताओं से हम लोगों ने कई बार शिकायत किया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गांव वालों का कहना है कि हम लोगों ने हमेशा योगी मोदी को वोट (vote) दिया फिर भी हमारे गांव का सड़क नहीं बना। इस गांव की मुख्य सड़क से लेकर हर गली हर घर तक सड़क खराब है जिससे यहां की महिलाओ को बाहर आना जाना दुश्वार हो जाता है और इस गांव से बच्चे स्कूल में पढ़ने जाते हैं और कीचड़ में गिर जाते हैं जिससे उनका ड्रेस गंदा हो जाता है।

यहां तक कि गर्भवती महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं आती है इतना सड़क खराब है और इस गांव से जुड़ा एक कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरडीह बोदकडीह है। स्कूल तक बच्चों व अध्यापकों को भी आने जाने में काफ़ी कठिनाइयां हो रही हैं लेकिन फिर भी सरकार और अधिकारी मौन धारण करके बैठे हुए हैं। गांव वालों का बयान है कि अबकी बार इलेक्शन आने पर हम लोग गांव में किसी भी पार्टी के नेता को घुसने नहीं देंगे और ना हम लोग वोट (vote) देने बूथ पर जाएंगे।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #vote #Siddharthnagar