एंटरटेनमेंट डेस्क। ‘हसीन दिलरुबा’, ‘लव हॉस्टल’ और ‘छपाक’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार ऐक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले ऐक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने टीवी की दुनिया से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। विक्रांत मैसी कमाल के डांसर भी हैं और ऐक्टर बनने से पहले वह श्यामक डावर के शो ‘धूम मचाओ धूम’ में कोरियोग्राफर भी थे।
यह भी पढ़ें-12th फेल के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले विक्रांत मैसी की नेटवर्थ सुन लगेगा झटका
Vikrant Massey को ऐक्टिंग का पहला ब्रेक और ऑफर एक वॉशरूम के बाहर मिला था। दरअसल जब वह मुंबई में एक वॉशरूम के बाहर लाइन में खड़े थे तो एक महिला ने उन्हें टीवी शो में ऐक्टिंग का ऑफर दिया था। यह बात फैंस को हैरान कर सकती है, लेकिन यह सच है। चैनल के शो ‘धूम मचाओ धूम’ में आमिर हसन का रोल ऑफर किया। इस शो के लिए विक्रांत को 24 हजार की फीस मिली।

38 साल के हो चुके Vikrant Massey अपने परिवार को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। विक्रांत मैसी एक सेक्युलर परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता इसाई हैं और मां हिंदू, वहीं उनके भाई ने मुस्लिम धर्म अपनाया है। जब विक्रांत मैसी छोटे थे, तो उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब थी, जिसकी वजह से उन्हें कम उम्र में ही जॉब करनी पड़ी।
बचपन में विक्रांत मैसी के पिता जॉली मैसी की जो भी सैलरी आती थी, वह 15 दिनों के अंदर ही खत्म हो जाती थी, जिसके बाद 16वें दिन अभिनेता का परिवार बस इस सोच में ही डूबा रहता था कि आखिर अब वह अंतिम महीने में कैसे खर्चा चलाएंगे। कभी 800 रुपए कमाने वाले विक्रांत मैसी आज के समय में एक फिल्म के लिए तकरीबन 3 से 4 करोड़ की फीस लेते हैं।
Tag: #nextindiatimes #VikrantMassey #Entertainment