मुंबई। विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की अपकमिंग फिल्म ‘सेक्टर 36’ (Sector 36) से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है। मेकर्स ने इस फिल्म (film) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म की कहानी निठारी कांड (Nithari case) पर आधारित है।
यह भी पढ़ें-थिएटर्स के बाद OTT पर दिखेगी ‘इंडियन 2’ की धमक, इस दिन होगी रिलीज
फिल्म सेक्टर 36 (Sector 36) ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म (film) का प्रीमियर 13 सितंबर, 2024 से होने वाला है। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है। इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य निंबालकर ने किया है, वहीं इस को बोधायन रॉय चौधरी ने लिखा है। इसमें विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के अलावा दीपक डोबरियाल भी लीड रोल में हैं।

निठारी कांड (Nithari case) साल 2006 में हुआ था, जिससे देश भर में हंगामा मच गया था। इसमें नोएडा (Noida) के निठारी गांव के एक घर से कई महिलाओं और बच्चों के कंकाल मिले थे। इस कांड (Nithari case) के बाद मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया गया था। आरोप था कि इन बच्चों और महिलाओं का रेप कर उन्हें मार दिया गया था।
मूवी का निर्देशन आदित्य निंबालकर ने किया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ही 13 सितंबर को दस्तक देने वाली है। फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि अस्पष्टीकृत गायबियां, एक घातक पीछा और काला सच। अविश्वसनीय विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और दीपक डोबरियाल इस खौफनाक क्राइम-थ्रिलर में अभिनय करते हैं, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।
Tag: #nextindiatimes #VikrantMassey #OTT