बिजनौर। अभी तक राष्ट्रीय महासचिव के रूप में लोकदल (Lok Dal)के प्रसार में जुटे चौधरी विजेंद्र सिंह ने अचानक लोकदल छोड़ा और बसपा (BSP) का दामन थामकर सभी को चौंका दिया है। चौधरी विजेंद्र सिंह (Vijendra Singh) मंगलवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ बैंक्वेट हॉल पहुंचे, जहां बसपा (BSP) का कार्यकर्ता सम्मेलन था।
यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव: मायावती का बड़ा ऐलान, गठबंधन को लेकर साफ की तस्वीर
सम्मेलन में बसपा (BSP) के पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने चौधरी विजेंद्र सिंह (Vijendra Singh) को बसपा प्रमुख मायावती द्वारा बिजनौर लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की घोषण की। उन्होंने विजेंद्र सिंह को अस्पतालों व शिक्षण संस्थानों (educational institutions) के माध्यम से जनता की सेवा करने वाला बताया। अब लोकदल से इस्तीफा देकर बसपा (BSP) की सदस्यता ग्रहण की और बिजनौर लोस सीट से प्रत्याशी घोषित किए गए।
चौधरी विजेंद्र सिंह (Vijendra Singh) ने कहा कि किसान, मजदूर, गरीब सभी पिछड़ी जातियों समेत शोषित और वंचितों को उनका हक दिलाने का काम करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर अपने अस्पताल में फ्री इलाज भी कराएंगे। उन्होंने बसपा (BSP) प्रमुख मायावती का आभार जताते हुए उम्मीदों और विश्वास पर खरा उतरने की बात कही। बसपा (BSP) ने अब तक पांच नाम घोषित कर दिए हैं। अभी तक अमरोहा, पीलीभीत, मुरादाबाद और कन्नौज (Kannauj) में प्रत्याशी घोषित किया गया था। इन चारों सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों को दांव पर लगाया गया है।

इस दौरान पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने चौधरी विजेंद्र सिंह (Vijendra Singh) का बसपा (BSP) में आने पर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष दलीप कुमार ने बताया कि बिजेंद्र सिंह को बिजनौर सीट से तैयारी के लिए कहा गया है। आगामी एक दो दिन में राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकट की घोषणा करेंगी। गठबंधन के बाद इस सीट पर समीकरण बदल गए तो बिजेंद्र सिंह (Vijendra Singh) ने भी रास्ता बदल लिया। अब उन्होंने बसपा (BSP) का दामन थामकर उसके वोटबैंक का सहारा लिया है। माना जा रहा है कि अब बिजनौर सीट पर चुनावी मुकाबला रोमांचक होगा।
Tag: #nextindiatimes #BSP #VijendraSingh #Mayawati