32 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

लखनऊ में जल निगम के कई अफसरों के ठिकानों पर एक साथ विजिलेंस की रेड

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस (Vigilance) की टीम ने यूपी जल निगम की इकाई C&DS (कंस्ट्रक्शन एंड डिज़ाइन सर्विसेज) के अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी की है। विजिलेंस (Vigilance) की टीम ने इंदिरानगर, गोमती नगर और विकास नगर में छापेमारी (raids) की। विजिलेंस की टीम पांच अधिकारियों (officers) के ठिकानों पर एक साथ पहुंची।

यह भी पढ़ें-राहुल के बयान पर फूटा BJP कार्यकर्ताओं का गुस्सा, लखनऊ में भी विरोध तेज

आपको बता दें इस मुद्दे पर अब तक 11 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। विजिलेंस (Vigilance) की टीम ने सहायक अभियंता व प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेन्द्र कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता (मु0) सत्यवीर सिंह चौहान, अधीक्षण अभियंता अजय रस्तोगी, परियोजना प्रबंधक व सहायक अभियंता कमल कुमार खरबन्दा और सहायक अभियंता व प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण कुमार पटेल के ठिकानों पर छापे (raids) मारे हैं।

विजलेंस (Vigilance) की टीम इनके घर पर तलाशी अभियान (search operation) जारी रखे हुए है। टीम को कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। हालांकि विजिलेंस के अफसर (officers) इस बारे में अभी कुछ नहीं बता रहे हैं। इससे पहले टीम की कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति रही। हाल फिलहाल की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। अभी तक विजिलेंस की ओर से जांच जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कार्रवाई विजिलेंस की टीम की ओर से की गई है। इससे पहले आय से अधिक संपत्ति मामले में अब तक 11 मामले दर्ज हो चुके हैं। अब विजिलेंस (Vigilance) की टीम अफसरों (officers) के घर और ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची है।

Tag: #nextindiatimes #Vigilance #raid #Lucknow

RELATED ARTICLE

close button