29.8 C
Lucknow
Tuesday, July 15, 2025

डांस करते-करते धड़ाम से गिरीं विद्या बालन, तुरंत किया ये काम; हो रही वाहवाही

मुंबई। कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। बता दें इस फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan), माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट भी इस वक्त जोरों शोरों से चल रहे हैं। वहीं इस ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) का बहुप्रतीक्षित गाना ‘आमी जे तोमार’ भी बीते दिन रिलीज हो गया है।

यह भी पढ़ें-टीवी की ‘नागिन’ बनने जा रही है दुल्हनिया, वेडिंग वेन्यू देख चौंके लोग

इस गाने पर डांस करते हुए माधुरी और विद्या (Vidya Balan) दोनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी दौरान स्टेज पर डांस करते हुए विद्या गिर जाती हैं लेकिन अपनी सूझबूझ और बहादुरी से वो सबका दिल जीत लेती हैं। बता दें विद्या बालन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) का गाना ‘आमी जे तोमार’ कल लॉन्च हुआ। इस बार इस गाने पर विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने परफॉर्म किया।

डांस करते वक्त विद्या (Vidya Balan) का पैर फिसल गया और वह स्टेज पर गिर गईं। लेकिन विद्या ने इस पर ज्यादा ध्यान न देते हुए तुरंत खुद को संभाला और अगला डांस स्टेप किया। जब विद्या ने गाना और डांस जारी रखा तो सभी ने तालियां बजाईं। ‘अमी जे तोमार’ गाने को श्रेया घोषाल की आवाज में तैयार किया गया है। उन्होंने पिछले दो गानों को भी आवाज दी है। इस गाने के संगीतकार अमल मलिक हैं और समीर ने इस गाने को लिखा है।

माधुरी दीक्षित और विद्या बालन (Vidya Balan) ने शानदार अभिव्यक्ति, अधिकतम प्रदर्शन और शक्तिशाली ऊर्जा के साथ ‘अमी जे तोमार’ में धमाल मचाया। इसे चिन्नी प्रकाश ने कोरियोग्राफ किया है। बता दें ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) इस दिवाली 1 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में तृप्ति डेमरी विद्या बालन और कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #VidyaBalan #BhoolBhulaiyaa3

RELATED ARTICLE

close button