सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthanagar) जिले में इस समय फर्जी हॉस्पिटल (hospitals) और फर्जी अल्ट्रासाउंड (ultrasound) सैंटरो का खूब बोलबाला है। यहां नगर पंचायत इटवा के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर बिना डिग्री के अल्ट्रासाउंड करते फर्जी डॉक्टर (doctor) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें-‘भाजपा ने कराया बहराइच दंगा…’, तेजप्रताप के नामांकन में पहुंचे अखिलेश BJP पर बरसे
यह वायरल वीडियो नगर पंचायत इटवा के पूजा अल्ट्रासाउंड सेंटर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में पूजा अल्ट्रासाउंड (ultrasound) सेंटर पर बिना डिग्री के अल्ट्रासाउंड करते एक फर्जी डॉक्टर (doctor) दिख रहा है। अमरेंद्र नामक फर्जी डॉक्टर के द्वारा मरीज़ का अल्ट्रासाउंड करते वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया।

बृजभूषण पांडे नामक व्यक्ति ने आईजीआरएस पर मुख्यमंत्री से वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। आपको बता दें नगर पंचायत इटवा में फर्जी हॉस्पिटल (hospitals) और फर्जी अल्ट्रासाउंड (ultrasound) सैंटरो की भरमार है। जिले मे नोडल अधिकारी संजय गुप्ता शह पर फ़र्ज़ी अस्पताल भी खूब चल रहे हैं।
हालांकि वायरल हो रहा वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। इस मामले में शिकायतकर्ता ने फर्जी डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड (ultrasound) किए जाने का आरोप लगाया है। पूजा अल्ट्रासाउंड सेंटर CHC इटवा के सामने ही स्थित है ;जहां का वायरल वीडियो (viral video) बताया जा रहा है।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #hospital #doctor