37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

एटा पुलिस का युवक को घसीट कर ले जाते वीडियो वायरल, खींचती रही बहन लेकिन…

एटा। एटा (Etah) की कोतवाली नगर थाना पुलिस का करीब 20 दिन पुराना एक वीडियो (video) सामने आया है। जिसमें पुलिस युवक को घसीटकर गिरफ्तार कर वाहन में बैठाती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया (social media) पर एटा पुलिस (Etah police) को टैग करके वीडियो (video) को शेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें-एटा में ड्यूटी छोड़ आराम से सो गया बेखौफ पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल

दरअसल पूरा मामला सम्बंधित है कोतवाली नगर क्षेत्र के हिंदू नगर से; जहां का एक वीडियो (video) सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एटा पुलिस (Etah police) की दबंगई साफ़-साफ़ दिखाई दे रही है। वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है है कि खाकी वर्दीधारी एक युवक को घसीट कर ले जा रहे हैं।

हालांकि वायरल वीडियो (video) लगभग 20 दिन पुराना 15 सितंबर की तारीख का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एटा पुलिस (Etah police) युवक को घसीटते हुए ले जा रही है। परिजनों ने पुलिस से युवक को छुड़ाने का प्रयास भी किया लेकिन कामयाब नहीं रहे।

दूसरी तरफ गौर करने वाली बात ये है कि वायरल वीडियो (video) में पुलिस युवक को दिन में अरेस्ट करते दिख रही है जबकि पुलिस ने युवक की अरेस्टिंग रात 11:50 बजे दिखाई है। सोशल मीडिया (social media) पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है; जिससे यूपी पुलिस (UP police) की जमकर किरकिरी हो रही है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #video #police

RELATED ARTICLE

close button