26 C
Lucknow
Wednesday, September 17, 2025

एटा में नशे में धुत सिपाही का वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

एटा। Etah जिले के क्षेत्राधिकारी सदर के कार्यालय के पास ही शराब के नशे में टल्ली खाकी वर्दी को शर्मसार करते हुए यूपी पुलिस (UP police) के जवान का वीडियो (viral video) सामने आया है। वायरल वीडियो में सिपाही (constable) शराब के नशे में धुत दिखाई दे रहा है जिसे सहयोगी पुलिस कर्मी ई-रिक्शा पर बैठाकर ले जाते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें-एटा: पत्नी से विवाद के बाद हाईटेंशन लाइन से चिपक गया शख्स, धू-धूकर जला

वायरल वीडियो मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर शराब के नशे में धुत सिपाही (constable) का वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लेते हुए एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने आरक्षी अशोक सम्राट को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है और जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

एटा (Etah) पुलिस ने नशेड़ी सिपाही (constable) को लाइन हाजिर करने की जानकारी अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा की है। जानकारी के अनुसार सिपाही का नाम धर्मेंद्र बताया जा रहा है जो कि एटा के बागवाला कोतवाली में तैनात है। एटा के रामलीला मैदान में आयोजित एटा महोत्सव में आरक्षी इन दिनों तैनात है। बताया जा रहा है सिपाही एटा महोत्सव में ड्यूटी कर रहा था।

अत्यधिक शराब के सेवन की वजह से वह नशे में धुत पड़ा था जैसे ही नशे में धुत खाकी वर्दी में सिपाही (constable) की सूचना कोतवाली नगर पुलिस को मिली तत्काल पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शराबी सिपाही को ई रिक्शा में बैठाकर उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। मामले पर कोतवाली नगर थाना प्रभारी राजेश चौहान से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में आया है। सिपाही इन दिनों एटा महोत्सव में कार्यरत है नशे में पाया गया है कार्यवाही की जा रही है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #constable

RELATED ARTICLE

close button