28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

यूपी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के द्विवार्षिक चुनाव में इन्होंने लहराया जीत का परचम

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ऑफ सर्किल आफिसेज, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) के द्विवार्षिक चुनाव (election) को लखनऊ में सम्पन्न कराया गया। जिसके परिणाम आने के बाद चुनाव अधिकारियों द्वारा विजयी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।

यह भी पढ़ें-उम्मीदवारों की सूची आते ही TMC में रार शुरू, सयंतिका बनर्जी ने दिया इस्तीफा

इस चुनाव (election) में अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों को हराकर प्रांतीय अध्यक्ष (Pradesh adhyaksh) पद पर पवन कुमार गौतम और प्रान्तीय महामंत्री पद पर अमित कुमार ने जीत का परचम लहराया। गौरतलब है कि इस चुनाव (election) में पवन कुमार गौतम लगातार दूसरी बार अध्यक्ष (Pradesh adhyaksh) बने है। पिछली बार भी उन्हें रिकार्ड मतों से जीत प्राप्त हुई थी और इस बार उससे बड़ा रिकार्ड बनाया गया है।

निर्वाचन (election) में विजयी होने वाले नामों की घोषणा होने के बाद चुनाव अधिकारियों द्वारा प्रान्तीय पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। नवनिर्वाचित प्रान्तीय अध्यक्ष (Pradesh adhyaksh) द्वारा सदन से अनुमोदन प्राप्त कर पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष (former Pradesh adhyaksh) कैलाश चन्द यादव एवं प्रान्तीय महामंत्री आनन्द कुमार बाजपेयी को संघ का प्रान्तीय संरक्षक एवं भानू प्रताप सिंह एवं हरीश कुमार श्रीवास्तव को वरिष्ठ परामर्शी नामित किया गया।

बता दें कि इस चुनाव (election) का आयोजन अयोध्या (Ayodhya) के भीखापुर स्थित अमर पब्लिक स्कूल में किया गया था और इसे चुनाव अधिकारियों (election officers) ई० हिमांशु वर्मा, मण्डल अध्यक्ष इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ एवं ई० संतोष कुमार राठौर, जूनियर इंजीनियर, सर्वेक्षण एवं अनुसंधान खण्ड, सिंचाई भवन एनेक्सी, लखनऊ (Lucknow) द्वारा सम्पन्न कराया गया था।

यह भी पढ़ें-गाजीपुर बस हादसे में 24 से ज्यादा लोग जिंदा जले, CM योगी ने क‍िया ये ऐलान

इस चुनाव (election) में प्रान्तीय अध्यक्ष (Pradesh adhyaksh) पवन कुमार गौतम (एफ, एम, आई, एस,सी, लखनऊ), प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार (सिंचाई कार्य मण्डल, प्रयागराज), प्रान्तीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार, प्रान्तीय महामंत्री अमित कुमार, प्रान्तीय संगठन मंत्री राजकुमार पचौरी, प्रान्तीय संयुक्त मंत्री अनुज कुमार, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्रीपाल सिंह, प्रान्तीय आडीटर (Provincial Auditor) राकेश कुमार रावत, अतिरिक्त महासचिव (पूर्व) मनोज कुमार गुप्ता, अतिरिक्त महासचिव (पश्चिम) हरेन्द्र कुमार, अतिरिक्त महासचिव (उत्तर) संजीव धर दूबे, अतिरिक्त महासचिव (दक्षिण) पंकज कौशिक, अतिरिक्त महासचिव (मध्य) मोती लाल आगामी द्विवार्षिक सत्र के लिए निर्वाचित किए गए।

इन सभी पदाधिकारियों (officials) की पद एवं गोपनीयता की शपथ के बाद 18वें प्रान्तीय निर्वाचन (election) को सफलतापूर्वक आयोजन कराने के लिए प्रान्तीय अध्यक्ष (Pradesh adhyaksh) एवं प्रान्तीय महामंत्री द्वारा सभी पदाधिकारियों (officials) एवं सदस्यों को धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया गया।

Tag: #nextindiatimes #election #Pradeshadhyaksh #lucknow

RELATED ARTICLE

close button