30.1 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

अंग्रेजी सिनेमा के दिग्गज एक्टर चैड मैक्वीन का निधन, सदमे में फैंस

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। बीते बुधवार से मनोरंजन (entertainment) जगत के लिए कुछ अच्छा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता (Malaika Arora Father) की सुसाइड की घटना ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है और अब हॉलीवुड सिनेमा से सुपस्टार चैडविक स्टीवन मैक्वीन (Chad McQueen) के निधन की खबर सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें-एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत से कूदकर की आत्महत्या, हुई मौत

फिल्म द कराटे किड (The Karate Kid) से अपनी खास पहचान बनाने वाले चैडविक (Chad McQueen) के देहांत की सूचना मिलने से मनोरंजन (entertainment) जगत में शोक की लहर छा गई है।अपने पिता स्टीवन मैक्वीन की तरह चैड (Chad McQueen) ने फिल्मी दुनिया और कार रेसिंग के फील्ड में खूब नाम कमाया। अब जब उनका निधन हो गया तो इससे इन दोनों की क्षेत्रों को बड़ी हानि हुई है।

चैड मैक्वीन (Chad McQueen) के दोस्त और अधिवक्ता आर्थर एच बैरेंस ने इस बात की पुष्टि की है कि बीते बुधवार 11 सितंबर को उनकी मौत हो गई। आपको बता दें कि फिल्म द कराटे किद चैड मैक्वीन (Chad McQueen) के करियर की कल्ट मूवी मानी जाती है। इसके अलावा उन्होंने बतौर कलाकार स्टीवन मैक्वीन, मार्शल लॉ, फायर पावर, द कराटे किड 2 (The Karate Kid) और रेड लाइन जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी थी।

उनकी पत्नी जैनी मैक्वीन और बच्चों ने अभिनेता के सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी डेथ को लेकर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें लिखा है- भारी मन के साथ आपको सूचित किया जाता है कि हमारे प्रिय पिता (Chad McQueen) के रूप में उनकी एक सराहनीय जीवन यात्रा का अंत हो गया है। हमारी मां का उनके प्रति प्यार और समर्पण हमेशा रहेगा। रेसिंग के प्रति आपका जुनून काफी उल्लेखनीय है।

Tag: #nextindiatimes #Chad McQueen

RELATED ARTICLE

close button