41.1 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

टिकट कटने पर वरुण गांधी ने पीलीभीत की जनता के नाम लिखी भावुक चिट्ठी

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) से वर्तमान सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) का बीजेपी ने टिकट काट दिया। उनकी जगह योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) को उतारा गया है। वरुण (Varun Gandhi) का टिकट कटने के पीछे पिछले कुछ सालों में पार्टी के खिलाफ की गई बयानबाजी वजह मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें-चुनाव से पहले शुरू हो गया ‘खेला’, दिल्ली में 3 करोड़ कैश के साथ तीन अरेस्ट

हालांकि वरुण (Varun Gandhi) की मां और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को फिर से सुल्तानपुर से उम्मीदवार बना दिया गया है। आज सुबह वरुण (Varun Gandhi) ने सोशल मीडिया एक्‍स पर पीलीभीत वासियों के लिए एक भावुक पोस्‍ट लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं राजनीति में आम आदमी की आवाज उठाता रहूंगा, चाहे इसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े।

वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने गुरुवार को ट्विटर पर चिट्ठी जारी कर कहा,’पीलीभीत वासियों को मेरा प्रणाम। आज जब मैं यह पत्र लिख रहा हूं, तो अनगिनत यादों ने मुझे भावुक कर दिया है। मुझे वो 3 साल का छोटा सा बच्चा याद आ रहा है जो अपनी मां की उँगली पकड़ कर 1983 में पहली बार पीलीभीत (Pilibhit) आया था, उसे कहां पता था एक दिन यह धरती उसकी कर्मभूमि और यहां के लोग उसका परिवार बन जाएंगे।’

निवर्तमान सांसद वरुण (Varun Gandhi) ने लेटर पैड पर लिखी चिट्ठी में आगे कहा, ‘मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे वर्षों पीलीभीत (Pilibhit) की महान जनता की सेवा करने का मौका मिला। महज एक सांसद के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर भी मेरी परवरिश और मेरे विकास में पीलीभीत (Pilibhit) से मिले आदर्श, सरलता और सहृदयता का बहुत बड़ा योगदान है। आपका प्रतिनिधि होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और मैंने हमेशा अपनी पूरी क्षमता से आपके हितों के लिए आवाज उठाई।’

Tag: #nextindiatimes #VarunGandhi #BJP #Pilibhit

RELATED ARTICLE

close button