मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन के पहिये अचानक से थम गए। ट्रेन करीब दो घंटे तक उसी दशा में खड़ी रही जिससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्री खासे परेशान हो गए। इतना ही नहीं इस फाल्ट से पूरा रेल यातायात (Rail traffic) ठप हो गया। हालांकि अब रेलवे (Railways) की दिक्कत दूर कर दी गयी है और सभी ट्रेनें गंतव्य स्थल की ओर रवाना कर दी गयीं हैं।
यह भी पढ़ें-राजस्थान में बड़ा रेल हादसा, एक ही ट्रैक पर आ गई दो ट्रेनें, मची चीख-पुकार
जबलपुर से भोपाल जाने वाली वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन किसी तरह नरसिंहपुर पहुंची और वहां पर उसके पहिए थम गए, बिजली का तार टूटने से भोपाल की ओर जाने वाली सारी गाड़ियां जहां थी वही थम गई। दरअसल सी फाईव ओएचई ब्रेकेज तार टूट गई जिससे वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन के पहिए अचानक थम गए। ट्रेन नरसिंहपुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे खड़ी रही। वही अमरकंटक एक्सप्रेस (Amarkantak Express) करकबेल में लगभग छह घंटे खड़ी रही तो वहीं दानापुर एक्सप्रेस (Danapur Express) भिटौनी में एक घंटे खड़ी रही।
टूटे तार को रेलवे (Railways) द्वारा सुधारने का कार्य शुरू किया गया, जो लगभग दो घंटे तक चला। तार सुधारने के बाद ही रेल यातायात (Rail traffic) बहाल हो सका। इस बीच तीनों ट्रेनों में फंसे यात्री हलाकान होते रहे, तेज गर्मी और गाड़ियों में बिजली की सप्लाई अवरुद्ध होने के कारण लोग पसीने से तर-बतर दिखे। सुधारीकरण कार्य पूरा होने के बाद जब ट्रेन (Vande Bharat) अपने गंतव्य स्थल की ओर चली तब सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली।
Tag: #nextindiatimes #railways #VandeBharat