32 C
Lucknow
Friday, October 18, 2024

बाल-बाल बचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, काफिले से टकराई कार

Print Friendly, PDF & Email

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, ये चूक तब सामने आई जब बाइडन (Joe Biden) के काफिले से एक कार जा टकराई। यह टक्कर तब हुई जब बाइडन (Joe Biden) और उनकी पत्नी जिल बाइडन एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें-फिर विवादों से घिरे डोनाल्ड ट्रंप, अप्रवासियों के लिए किया ऐसी भाषा का इस्तेमाल

​​एक बेज रंग की फोर्ड कार ने एक चौराहे पर आगे बढ़ने की कोशिश में बाइडन के काफिले को टक्कर मारी है। इसके बाद बाइडन (Joe Biden) के सुरक्षा कर्मियों ने वाहन को हथियारों (weapons) के साथ घेर लिया और चालक को अपने हाथ ऊपर करने का निर्देश दिया। एक फुटेज में देखा गया कि बाइडन (Joe Biden) से सुरक्षा एजेंट उन्हें कार की टक्कर के बाद उनकी कार तक ले जा रहे थे। वहीं, सिल्वर सेडान का बम्पर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उस कार को घेर लिया और ड्राइवर को पकड़ लिया।

Joe Biden Security Lapse Video: जब बाइडन के काफिले से अचानक टकराई कार,  आनन-फानन में दूसरी गाड़ी में भागे अमेरिकी राष्ट्रपति - Us president joe  biden security lapse car collides ...

बाइडस इसके बाद विलमिंगटन (Wilmington) में अपने घर सुरक्षित लौट गए। व्हाइट हाउस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, बाइडेन रात 8:07 बजे विलमिंगटन में बाडेन-हैरिस 2024 मुख्यालय से निकले थे। वह अपने चुनाव कैंपेन टीम के साथ थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाइडेन (Joe Biden) द्वारा एक रिपोर्टर के सवाल का जवाब देने के कुछ ही समय बाद डेलावेयर लाइसेंस प्लेट वाली एक गाड़ी ने कैंपेन ऑफिस के प्रवेश द्वार के सामने काफिले की रक्षा कर रही एक एसयूवी को टक्कर मार दी।

हादसे के तुरंत बाद राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के एजेंट तुरंत सक्रिय हो गए और चार चालक को तुरंत हिरासत में लिया। इसके साथ ही उन्होंने टक्कर मारने वाली कार को भी सीज कर दिया। इसके अलावा तुरंत ही राष्ट्रपति (President) के चारो ओर सुरक्षित घेरा बनाकर उन्हें उनकी कार तक पहुंचाया गया, जिससे उन्हें किसी भी तरह की हानि ना हो सके।

Tag: #nextindiatimes #JoeBiden #President #Wilmington

RELATED ARTICLE

close button