30 C
Lucknow
Sunday, May 19, 2024

UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव का लखनऊ में हुआ जोरदार स्वागत

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सिटी मोन्टेसरी स्कूल में आज UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) का स्वागत-अभिनन्दन किया गया। इससे पहले आज लखनऊ पधारने पर CMS के छात्रों व शिक्षकों ने आदित्य श्रीवास्तव का अमौसी एअरपोर्ट पर भव्य स्वागत करते हुए उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और उनकी अभूतपूर्व सफलता पर बधाईया दी।

यह भी पढ़ें-NDA/CDS परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, इस दिन होनी है परीक्षा

इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित CMS छात्रों व शिक्षकों ने आदित्य को फूल-मालाओं से सजी खुली जीप में विक्ट्री मार्च के रूप में सी.एम.एस. (CMS) कानपुर रोड ऑडिटोरियम (Auditorium) तक ससम्मान लेकर आये। इस दौरान कई जगहों पर लखनऊ के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा भी आदित्य (Aditya Srivastava) का स्वागत किया गया। इस अभूतपूर्व स्वागत से आदित्य गद्‌गद् नजर आये।

बता दें कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के मेधावी छात्र आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) में ऑल इण्डिया प्रथम रैंक अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया है और लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। आदित्य (Aditya Srivastava) की सम्पूर्ण प्राथमिक शिक्षा CMS अलीगंज कैम्पस से हुई है एवं सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस से ही आई.एस.सी. की परीक्षा 97 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण करने के उपरान्त आईआईटी कानपुर से बीटेक किया। आदित्य (Aditya Srivastava) के पिताजी अजय श्रीवास्तव सेंट्रल आडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यस्त है एवं माताजी आभा श्रीवास्तव गृहणी है।

प्रेस कान्फ्रेन्स में उपस्थित आदित्य (Aditya Srivastava) के माता-पिता ने एक स्वर से कहा कि आदित्य की इस सफलता के लिए मैं सी.एम.एस. का आभारी हूँ। सी.एम.एस. सस्थापक स्वं डा. जगदीश गाँधी (Aditya Srivastava) के प्रेरणादायी विचारों, प्रधानाचार्या ज्योति कश्यप व शिक्षकों के आत्मीय मार्गदर्शन ने ही आदित्य को आज इस मुकाम पर पहुंचाया है। CMS प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि आई.ए.एस. की प्रतिष्ठित परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता अर्जित करने वाले सी.एम.एस. छात्रों की ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरा सी.एम.एस. परिवार गौरवान्वित है।

Tag: #nextindiatimes #CMS #AdityaSrivastava

RELATED ARTICLE