बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) के स्योहारा (Seohara) से घरेलू हिंसा (domestic violence) का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां पुलिस ने एक 30 वर्षीय महिला को एक वीडियो के वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया, जिसमें कथित तौर पर वह अपने पति (husband) के निजी अंगों को सिगरेट से जलाकर उसे प्रताड़ित करती दिख रही थी।
यह भी पढ़ें-सलमान खान के घर फायरिंग मामले में दबोचा गया 5वां आरोपी
स्योहारा (Seohara) जिला पुलिस ने पति (husband) से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की और महिला को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसके प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाने से पहले उसके हाथ-पैर बांध दिए। सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई घटना में मन्नान जैदी ने अपनी पत्नी मेहर पर अलगाव के बाद क्रूर यातना का आरोप लगाया है।
मन्नान का दावा है कि जब वे अलग रहने लगे तब उन्हें मेहर की कथित शराब और धूम्रपान (smoking) की आदतों का पता चला। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि मेहर ने उनका शारीरिक शोषण किया और उन पर झूठा आरोप लगाने की धमकी दी, जिसके कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा। एसपी पूर्वी धर्मपाल सिंह ने बताया, “पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपिता के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।”

एक रिपोर्ट के अनुसार पति (husband) मन्नान ने पुलिस को तहरीर (complaint) देते हुए आरोप लगाए है, “29 अप्रैल को मेरी पत्नी मेरे पास आई और दूध में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर मुझे पिला दिया। मेरे बेहोश होने के बाद उसने मेरे हाथ पैर बांधा। इसके बाद उसने मेरे शरीर के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा और मेरा शारिरिक उत्पीड़न किया। मैं तड़पता और चिल्लाता रहा लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा। यह सारी घटना कमरे में लगे एक गुप्त कैमरे मे कैद हो गई।
Tag: #nextindiatimes #husband #domesticviolence #wife