10 C
Lucknow
Saturday, January 31, 2026

NEET को लेकर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

नई दिल्ली। संसद सत्र (Parliament session) के पांचवे दिन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। विपक्ष के निरंतर शोरगुल के बाद लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) दोनों ही सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष नीट (NEET) मुद्दे पर सदन के अंदर चर्चा चाहता है।

यह भी पढ़ें-मानहानि मामले में राहुल गांधी को कोर्ट ने किया तलब, 2 जुलाई को होगी सुनवाई

नीट (NEET) पेपर लीक मामले पर लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष पेपर लीक मामले पर आज ही चर्चा कराने की मांग पर अड़ा रहा। इस चर्चा के बीच आज दोनों सदनों में नीट (NEET) मामले को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। लोकसभा में नीट (NEET) पर हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई है।

उधर राज्यसभा (Rajya Sabha) में भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने जैसे ही राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की तो एनडीए के सहयोगी और पूर्व पीएम देवगौड़ा ने ही नीट (NEET) का मुद्दा उठा दिया। देवेगौड़ा ने राज्यसभा में नीट पेपर लीक का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है और हमें सामूहिक जिम्मेदारी लेनी होगी। पूर्व पीएम ने हाथ जोड़कर सदन से निवेदन किया।

आपको बता दें संसद सत्र (Parliament session) शुरू होने से पहले राहुल गांधी ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि हम प्यार और सम्मान से नीट (NEET) के मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। राहुल ने कहा कि मैं मोदी जी से मांग करता हूं कि इस पर प्यार और सम्मान से चर्चा हो जिससे बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को भी समझ आए कि हम उनके लिए खड़े हैं। उन्हें यही नहीं पता कि करना क्या है।

Tag: #nextindiatimes #NEET #LokSabha #paperleak

RELATED ARTICLE

close button