बंगाल। कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (RG Kar Medical College & Hospital) में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या करने का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ है कि बंगाल में एक बार फिर महिला नर्स के साथ छेड़छाड़ (sexual harassment) करने का मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में BJP नेता पर दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन
बता दें कि बीरभूम (Birbhum) जिले के एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र (hospital) में शनिवार रात ड्यूटी पर महिला नर्स के साथ मरीज ने छेड़छाड़ (sexual harassment) की। पीड़िता ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल किसी बीमारी के चलते आरोपी को स्वास्थ्य केंद्र (hospital) लाया गया था। उसके साथ उसके परिजन भी मौजूद थे।
जब नर्स उसे सलाइन चढ़ाने गई तो मरीज ने उसके साथ छेड़छाड़ (sexual harassment) की और कथित तौर पर उसके शरीर को गलत तरीके से छुआ। घटना की खबर फैलने के बाद सरकारी अस्पताल (hospital) में तनाव फैल गया। अस्पताल (hospital) प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मरीज को गिरफ्तार किया। हालांकि मामले को लेकर इलमबाजार थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हालांकि इससे पहले उत्तर 24 परगना के राजबाड़ी इलाके में एक व्यक्ति ने नौ साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न (sexual harassment) किया। जैसे ही लोगों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना को लेकर लोगों का गुस्सा उस वक्त भड़क गया, जब कथित तौर पर स्थानीय TMC नेता ने पीड़ित के परिवार से मामले को सेटल करने के लिए कहा। गुस्साए लोगों ने TMC नेता के घर पर हमला कर दिया। इसके बाद आरएएफ ने हालात को नियंत्रण करने के लिए बल का प्रयोग किया। इस दौरान आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
Tag: #nextindiatimes #sexualharassment #hospital #Birbhum