ओडिशा। ओडिशा विधानसभा (Odisha Assembly) अधिवेशन में बजट सत्र (Odisha Budget Session 2024) के दूसरे दिन मंगलवार को भी राज्यपाल रघुवर दास (Odisha Governor Raghuvar Das) के बेटे ललित कुमार (Raghuvar Das son Lalit Kumar) पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर हंगामा हुआ।
यह भी पढ़ें-Budget 2024: यहां देखिए बजट में क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा
हंगामा और नारेबाजी के बीच बीजद के विधायक ध्रुव साहू ने विधानसभा (Odisha Assembly) अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी के पोडियम पर चढ़ कर उनका माइक तक तोड़ दिया। प्रश्नकाल के प्रारंभ होते ही बीजद के विधायक सदन के मध्य भाग में आ गए और राज्यपाल (Governor) के बेटे पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। बीजद के विधायक कहां गई ओड़िया अस्मिता का नारा लगा रहे थे। इस दौरान बीजद और भाजपा के विधायकों (MLAs) में नोकझोंक भी हुई।
सदन (Odisha Assembly) में हंगामा बढ़ने पर विधानसभाध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने सदन की कार्यवाही को पहले 11:30 बजे तक और फिर अपराह्न चार बजे तक स्थगित कर दिया। सदन (Odisha Assembly) की कार्यवाही अपराह्न चार बजे फिर शुरू हुई, लेकिन विपक्ष के विरोध-प्रदर्शन (protest) के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया।

विपक्षी विधायकों (MLAs) का कहना था कि कानून मंत्री कह रहे हैं कि मामले की जांच जिलाधीश कर रहे हैं। यदि जिलाधीश मामले की जांच कर रहे हैं, तो फिर एसपी और थाना अधिकारी कहां चले गए हैं। बता दें कि राजभवन (Raj Bhavan) में पदस्थापित रहे तत्कालीन एएसओ बैकुंठ प्रधान ने राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित कुमार पर उनके साथ राजभवन (Raj Bhavan) में मारपीट करने का आरोप लगाया था।
Tag: #nextindiatimes #OdishaAssembly #protest