29.4 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

प्रयागराज में UPPSC के परीक्षार्थियों का जबरदस्त प्रदर्शन, तोड़ी बैरिकेडिंग

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस-2024 प्रारंभिक और आरओ-एआरओ (RO/ARO)-2024 प्रारंभिक परीक्षा को दो दिन कराने का निर्णय लिया है। प्रतियोगी छात्र (students) इसका विरोध कर रहे हैं। सोमवार की सुबह सैकड़ों प्रतियोगी (students) आयोग (commission) के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

यह भी पढ़ें-छात्रों को सौगात; PM विद्यालक्ष्मी योजना को मिली मंजूरी, खाते में आएंगे 10 लाख

दरअसल सभी छात्र (students) दो के बजाय परीक्षा एक दिन कराने की मांग कर रहे हैं। प्रतियोगियों की भारी संख्या को देखते हुए मौके पर पुलिस, पीएसी के साथ आरएएफ (RAF) के जवानों को तैनात किया गया है। आयोग जाने वाले रास्ता को ब्लाक करके आवागमन रोक दिया गया है। वहीं छात्र (students) बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ गए हैं। सड़कों पर जाम लगने लगा है।

लोकसेवा आयोग (Public Service Commission) की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सात और आठ दिसंबर तथा आरओ-एआरओ (RO/ARO) प्रारंभिक परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित है। इस दो दिवसीय परीक्षा (examination) के निर्णय और नार्मलाइजेशन लागू करने के विरोध में छात्र (students) आंदोलन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि जब तक आयोग एक दिवसीय परीक्षा कराने का नोटिस नहीं निकालता है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने कहा कि भर्ती अधिसूचना के तहत 11 फरवरी को आरओ/एआरओ (RO/ARO)-2023 (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन एक दिन में किया था, पेपर लीक कांड के बाद परीक्षा (examination) निरस्त हुई। इसके बाद आयोग ने प्रक्रिया बदलकर 22-23 दिसंबर को परीक्षा कराने की घोषणा कर दी। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए एडीसीपी सिटी अभिषेक भारती भी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वो धरना स्थल के लिए बनाए गई निर्धारित जगह पर जाकर लोग विरोध प्रदर्शन करें और अपना ज्ञापन सौंपें। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है।

Tag: #nextindiatimes #RO/ARO #examination

RELATED ARTICLE

close button