32 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

यूपी पुलिस की गाड़ियां हुईं ‘धक्का प्लेट’, 112 PRV वैन को धक्का लगाती दिखी पुलिस

Print Friendly, PDF & Email

एटा। उत्तर प्रदेश के मुखिया जिस खाकी को लेकर तमाम दावे करते नहीं थकते उसी यूपी पुलिस की गाड़ियां (vehicles) धक्का खाते हुए चलतीहैं। एटा जिले में पुलिस (UP Police) की डायल 112 सेवा (Dial 112) धक्का प्लेट बनकर रह गई है। यहां यूपी 112 PRV वैन (vehicles) में पुलिस और राहगीर धक्का लगाते नजर आये।

यह भी पढ़ें-एटा में काली नदी के किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 112 PRV वैन (Dial 112) में धक्का लगाने का वायरल हुआ वीडियो एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के महेश ढाबा के पास का बताया जा रहा है। जब पुलिस (UP Police) की डायल 112 सेवा वैन (Dial 112) को कुछ खाकीधारी कुछ लोगों के साथ मिलकर धक्का लगा रहे थे उसी समय किसी कार सवार ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया (social media) पर शेयर कर दिया।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि पुलिस (UP Police) की इमरजेंसी सेवा (emergency service) कही जाने वाली डायल 112 की यह तस्वीर जब खुद ही इस तरह की होगी तो लोगों तक कैसे मदद पहुंचा पाएगी? आपको बता दें यूपी में ऐसे वीडियो सामने आने की ये घटना कोई पहली बार नहीं है।

इससे पहले भी ऐसा वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुआ था। अभी दो माह पहले ही औरैया जिले की डायल 112 की पीआरवी (Dial 112) का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुआ था; जिसमें डायल 112 (Dial 112) की गाड़ी स्टार्ट न होने पर गाड़ी में कुछ नाबालिग बच्चे धक्का लगाते नजर आ रहे थे। हालांकि तब भी पुलिस विभाग (UP Police) की खूब किरकिरी हुयी थी।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #UPPolice #Dial112

RELATED ARTICLE

close button