27.4 C
Lucknow
Friday, August 29, 2025

ड्रोन कैमरों की निगरानी में होगी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात

लखनऊ। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) को लेकर योगी सरकार (Yogi government) इस बार कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती। यही वजह है कि सिर्फ परीक्षा केंद्र ही नहीं, बल्कि सड़कों पर भी नजर रखी जाएगी। इस बार परीक्षा का निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (UP Police Constable Exam) 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को हर दिन दो पालियों में आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें-यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, जानें किस दिन होगी परीक्षा

यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की थी। बैठक के दौरान उन्होंने परीक्षा (UP Police Constable Exam) की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। सीएम योगी (CM Yogi) ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि परीक्षा को लेकर किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए छोटे-छोटे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ, डायल-112 , रेलवे और यातायात के साथ सभी जोन के ADG, पुलिस कमिश्नर, ID, DIG, SS और SP को अपने-अपने जिलों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा (UP Police Constable Exam) को सकुशल संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की सड़कों पर सीसीटीवी (CCTV) कैमरों से विशेष निगरानी रखी जाएगी। अतिसंवेदनशील स्थानों पर नए सीसीटीवी (CCTV) लगाए जा रहे हैं। चिन्हित हॉटस्पॉट पर ड्रोन कैमरों (drone cameras) से जांच की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए एसपी, एएसपी और सीओ को परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों (examination centers) के अंदर भी एक सुरक्षा अधिकारी तैनात रहेगा।

प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी परीक्षा केंद्रों (UP Police Constable Exam) का बारीकी से दौरा कर रहे हैं। हर छोटी से छोटी कमियों को भी दूर किया जा रहा है। परीक्षा (UP Police Constable Exam) केंद्रों पर भीड़ और अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा विभाग, परीक्षा केंद्रों (Education Department) के प्रबंधकों और संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर सतर्कता के लिए आपातकालीन योजना के तहत कार्रवाई की योजना बनाई गई है।

Tag: #nextindiatimes #UPPoliceConstableExam #CCTV

RELATED ARTICLE

close button