27 C
Lucknow
Monday, July 8, 2024

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक? अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police Constable) भर्ती परीक्षा हो गई है। अब इस परीक्षा पर विवाद भी शुरू हो गया है। दावा किया जा रहा है कि सिपाही भर्ती (UP Police Constable) परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट भी लगातार वायरल किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-यूपी पुलिस भर्ती में सनी लियोन ने किया आवेदन, एडमिट कार्ड वायरल

वहीं इसे लेकर अब सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा है कि भाजपा सरकार बेरोजगारों के सब्र का इम्तिहान न लें। सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“यूपी पुलिस भर्ती (UP Police Constable) परीक्षा 2024 के सभी सत्रों का पेपर लीक (paper leak) होने की खबर सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट के साथ फैल रही है, जिससे लाखों बेरोजगार युवाओं में आक्रोश का माहौल है। पिछली अन्य परीक्षाओं की तरह इस बार भी रोजगार देने के नाम पर पेपर लीक (paper leak) होने की जो आशंका थी वो सच होकर, समाचारों के रूप में सामने आ रही है।”

वहीं यूपीपीआरपीबी (UPPRPB) ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, ‘प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए Telegram की Edit सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक (paper leak) संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है। बोर्ड एवं @Uppolice इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है। परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारू रूप से जारी है।’

बता दें कि यूपी पुलिस में 60,244 पुलिस आरक्षी पदों (UP Police Constable) की भर्ती के लिए 17 और 18 फरवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों के 2,385 सेंटर पर परीक्षा (examination) आयोजित हुई। यूपी सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को दो पालियों में हुई इस परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए। इस परीक्षा के लिए कुल 48,17,441 अभ्यर्थियों (candidates) ने आवेदन किया था; जिसमें 15,48,969 महिला अभ्यर्थी शामिल थीं।

Tag: #nextindiatimes #UPPoliceConstable #paperleak #akhileshyadav

RELATED ARTICLE