डेस्क । यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। पांच दिवसीय यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हुई थी। परीक्षा आगामी 5 दिन तक रोजाना दो पालियों में होगी।
पुलिस भर्ती परीक्षा को सुरक्षित और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए थ्री लेयर प्लान तैयार किया गया है। यह परीक्षा 31 अगस्त को समाप्त होगी। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचना होगा। शुक्रवार को परीक्षा दो पालियों में होगी। जिसके लिए एसटीएफ और अन्य गोपनीय सुरक्षा एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है।

इस बार परीक्षा (UP Police Constable Exam 2024) में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है। हर 24 अभ्यर्थियों पर एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इसके साथ ही एसटीएफ भी अलर्ट मोड पर है। कई लोगों के मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाए गए हैं। कुछ संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि उक्त पुलिस भर्ती परीक्षा विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के बावजूद पेपर लीक होने के कारण निरस्त कर दी गई थी। यूपी सरकार पूरी सतर्कता के साथ पुनः परीक्षा आयोजित करा रही है।
Tag: #nextindiatimes #uppolice #exam