39.2 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

UP MLC चुनाव: NDA के 10 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

लखनऊ। विधान परिषद चुनाव में सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है। भाजपा (BJP) गठबंधन के प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं। यूपी में विधान परिषद (UP MLC) की 13 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा (BJP) गठबंधन के प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में नामांकन (nomination) दाखिल करने पहुंचे।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में कांग्रेस के तीन पूर्व मंत्रियों समेत कई वरिष्ठ नेता BJP में शामिल

एनडीए के सहयोगी दल सुभासपा ने प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल विच्छेलाल राजभर को उम्मीदवार (candidate) बनाया है। सपा की ओर से तीन प्रत्याशी उतारे जाने की संभावना है। ऐसे में फिलहाल विधान परिषद चुनाव निर्विरोध होने की उम्मीद है। भाजपा (BJP) प्रत्याशी डॉ. महेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह और मोहित बेनीवाल ने सोमवार को नामांकन (nomination) दाखिल किया।

अपना दल (Apna Dal) एस से आशीष पटेल, रालोद से योगेश चौधरी और सुभासपा से विच्छेलाल राजभर ने नामांकन (nomination) दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

बीजेपी (BJP) के प्रत्याशियों का नाम- मोहित बेनीवाल, डा. महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, धर्मेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह।

वहीं एनडीए गठबंधन (NDA alliance) में सुभासपा से बिच्छेलाल राजभर, आरएलडी से योगेश चौधरी, अपना दल से आशीष पटेल ने एमएलसी उम्मीदवारी (MLC candidate) के लिए अपना पर्चा (nomination) दाखिल किया है।

वहीं सपा की ओर से संभावित एमएलसी उम्मीदवार (MLC candidate) क्रमश: आलोक कुमार शाक्य, शाह आलम उर्फ गुड्डू, किरण पाल कश्यप हैं।

Tag: #nextindiatimes #BJP #MLC #nomination

RELATED ARTICLE

close button