33 C
Lucknow
Thursday, October 31, 2024

यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, जानें किस दिन होगी परीक्षा

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। यूपी पुलिस कांस्टेलबल एग्जाम (UP Police Constable Exam) के उम्मीदवारों के लिए वो खबर आ गई जिसका उन्हें लंबे अरसे से इंतजार था। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानी यूपीपीआरपीबी (UPPRPB) ने UP Constable Re Exam Date की घोषणा कर दी है। इस भर्ती के लिए पहली बार परीक्षा फरवरी 2024 में ली गई थी।

यह भी पढ़ें-इस दिन होगी UP Police कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, जानें कब आएंगे प्रवेश पत्र

बोर्ड (board) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस आरक्षी के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती (recruitment) के लिए अगस्त 2024 में परीक्षा (UP Police Constable Exam) का आयोजन किया जाने वाला है। 23 अगस्त 2024 से लेकर 31 अगस्त 2024 के बीच कुल 5 तारीखों में परीक्षा होगी।

पूरे उत्तर प्रदेश में 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) के लिए पहुंचे थे। लेकिन पेपर लीक हो गया और एग्जाम कैंसल करना पड़ा था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले पर सख्त एक्शन लेते हुए तत्काल परीक्षा (examination) रद्द की थी और 6 महीने के अंदर दोबारा एग्जाम (UP Police Constable Exam) लेने का आदेश दिया था। आदेश के मुताबिक छठे महीने में परीक्षा लिए जाने के लिए तारीखें जारी की गई हैं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम (UP Police Constable Exam) डेट अनाउंसमेंट के बाद अब परीक्षा को लेकर जरूरी दिशानिर्देश आने शुरू होंगे। परीक्षा से करीब 10 दिन पहले यूपी कांस्टेबल एग्जाम एडमिट कार्ड (UP Police Constable Exam) अगस्त 2024 भी ऑनलाइन जारी किया जाएगा। आप अपना प्रवेश पत्र यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

Tag: #nextindiatimes #UPPoliceConstable #Exam

RELATED ARTICLE

close button