लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (by-elections) के लिए समाजवादी पार्टी (SP) ने स्टार प्रचारकों (star campaigners) की सूची जारी कर दी है। इस सूची में सपा (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), जया बच्चन, शिवपाल सिंह यादव और जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-’27 का खेवनहार’…सपा के ‘सत्ताईस के सत्ताधीश’ के जवाब में निषाद पार्टी का पोस्टर
समाजवादी पार्टी (SP) महासचिव रामगोपाल यादव ने स्टार प्रचारकों (star campaigners) की सूची जारी की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कुंदरकी, गाजियाबाद, मीरापुर, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मंझवा और फूलपुर सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी (SP) के उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार (election campaign) के लिए 40 नामों की घोषणा की गई है।
इस लिस्ट में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), रामगोपाल यादव, मोहम्मद आजम खान (Azam Khan), डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, जया बच्चन, रामजी लाल सुमन, अवधेश प्रसाद, बाबू सिंह कुशवाहा, हरेंद्र मलिक, श्याम लाल पाल, माता प्रसाद पांडे, लालजी वर्मा, नरेश उत्तम पटेल, इंद्रजीत सरोज, विशंबर प्रसाद निषाद, ओम प्रकाश सिंह, कमाल अख्तर और राम अचल राजभर के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा रामगोविंद चौधरी (Ramgovind Chaudhary), लालबिहारी यादव, जावेद अली खां, शाहिद मंजूर, राजाराम पाल, महबूब अली, रामआसरे विश्वकर्मा, रमेश प्रजापति, किरनपाल कश्यप, राम औतार सैनी, जियाउर्रहमान बर्क, देवेश शाक्य, रेखा वर्मा, त्रिभुवन दत्त, आबिद रजा, संजय सविता, राजपाल कश्यप, शकील अहमद नदवी और जुगुल किशोर बाल्मीकि, अतुल प्रधान, मिठाईलाल भारती को भी स्टार प्रचारकों (star campaigners) की सूची में जगह मिली है।
Tag: #nextindiatimes #AkhileshYadav #SP