औरैया। औरैया जनपद की अजीतमल कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम (SWAT team) को बड़ी सफलता मिली है। यहां एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ के चार तस्करों (smugglers) को 6 किलो 700 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस (Police) ने उनके पास से दो मोबाइल और कुछ रुपए भी बरामद किए है।
यह भी पढ़ें-‘सच्चाई सामने आई खटाखट…’, विधानसभा में संभल हिंसा पर बरसे CM योगी
पकड़े गए चार तस्करों में 2 नेपाली महिला और एक नेपाली पुरुष तस्कर (smugglers) शामिल है। फिलहाल पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें से तीन तस्कर (smugglers) नेपाल से गोरखपुर (Gorakhpur) के रास्ते से औरैया आए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मादक पदार्थ की कीमत 2 करोड़ आंकी जा रही है। घटना के संबंध में आपको बता दें कि नेपाल से दो महिलाएं और एक पुरुष अपने बच्चों के साथ मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप लेकर औरैया पहुंची थी। जो औरैया के निवासी एक युवक राजकुमार दुबे को यह खेप देने वाली थी लेकिन मुखबिर की सूचना पर औरैया की अजीतमल कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने हसुलिया चौराहे के पास से इन चारों मादक पदार्थ की तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

साथ ही उनके पास से 6 किलो 700 ग्राम चरस भी बरामद कर ली। पकड़े गए तस्करों (smugglers) में राजकुमार दुबे औरैया का ही निवासी बताया जा रहा है जबकि प्रेम हाजरा, पुनीता और गीता नेपाल (Nepal) के निवासी हैं। नेपाल से आने वाले तीनों लोग एक परिवार के रूप में अपने दुधमुंही बच्चों को साथ लेकर आये थे जिससे कि पुलिस और अन्य लोगों को शक न हो सके।
यह लोग नेपाल (Nepal) से गोरखपुर (Gorakhpur) के रास्ते कानपुर पहुंचे और उसके बाद औरैया के अजीतमल क्षेत्र में इस खेप की डिलीवरी करने वाले थे। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मादक पदार्थ की कीमत 2 करोड रुपए आंकी जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक में गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25000 का इनाम देने की भी घोषणा की है।
(रिपोर्ट- गौरव श्रीवास्तव, औरैया)
Tag: #nextindiatimes #smugglers #uttarpradesh