28 C
Lucknow
Monday, September 15, 2025

अमिताभ बच्चन को जया से जल्दबाजी में करनी पड़ी थी शादी, जानें क्या थी वो वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क। महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन की शादी को 50 साल से ज्यादा हो गए हैं। 3 जून, 1973 को दोनों ने अपने परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी की। दोनों की जर्नी फैंस को इंस्पायर करती हैं। उनकी लव लाइफ काफी चर्चा में रही थी लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ ने जल्दाबाजी में जया से शादी की थी।

यह भी पढ़ें-मोटी कहकर निकाली गईं थी सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों से ज्यादा इसलिए चर्चा में रहीं एक्ट्रेस

उनकी शादी हरिवंश राय बच्चन की शर्त की वजह से जल्दबाजी में हुई या यूं कहे कि बिग बी को मजबूरी में अपनी चार महीने बाद तय तारीख से पहले ही करनी पड़ी। दरअसल हुआ ये था कि जंजीर फिल्म की सफलता के बाद अमिताभ और पूरी कास्ट ने लंदन घूमने का फैसला किया था। ऐसे में जब फिल्म सुपरहिट साबित हुई, तो ट्रिप पर जाने का प्लान कंफर्म हो गया।

जब बिग बी के पिता को जया बच्चन के भी साथ जाने की बात पता चली, तो उन्होंने दोनों को शादी के बाद ही ट्रिप पर जाने का फरमान सुना दिया। ऐसे में दोनों, जो पहले कुछ महीने बाद शादी करने वाले थे, वो उसी वक्त शादी के लिए राजी हुए और ससुर की शर्त को पूरा करते हुए जया लाल साड़ी पहनकर दुल्हन बनीं। उन्होंने सारी प्लानिंग जल्दबाजी में की, लेकिन फिर भी उनका ब्राइडल लुक बेहद खूबसूरत लगा। शादी के बाद सुबह होते ही दोनों लंदन के लिए निकल गए।

अमिताभ और जया की शादी बहुत सीक्रेटली हुई थी। यहां तक कि उनके हाउसहेल्प को भी इसके बारे में नहीं पता था। अमिताभ और जया अब दशकों से साथ में हैं। कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। उन्हें एक बेटा अभिषेक बच्चन और एक बेटी श्वेता बच्चन हैं।

Tag: #nextindiatimes #AmitabhBachchan #JayaBhaduri

RELATED ARTICLE

close button