स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी (ICC) महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2025 के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। इस बार ये टूर्नामेंट मलेशिया में खेला जाएगा। पिछले सीजन भारत (India) ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड (England) को हराकर खिताब जीता था। अब अगले साल 18 जनवरी से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है।
यह भी पढ़ें-Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर
इस बार भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। भारत को ग्रुप-ए में जगह मिली है। वहीं पाकिस्तान (Pakistan) को ग्रुप-बी में रखा गया है। महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2025 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम ग्रुप स्टेज में तीन-तीन मुकाबले खेलेगी। इसके बाद हर ग्रुप में टॉप-3 में रहने वाली टीमें सुपर-6 सिक्स के लिए क्वालीफाई करेंगी।

सुपर सिक्स के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। जिसमें से (T20 World Cup) सेमीफाइनल (semi-final) में चार टीमें पहुंचेगी और उसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले 31 जनवरी को और फाइनल मैच 2 फरवरी को होगा। (T20 World Cup) सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। ग्रुप स्टेज में भारतीय (India) टीम को वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मलेशिया के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं।
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें (T20 World Cup) सेमीफाइनल (semi-final) के लिए क्वालीफाई करेंगी जो 31 जनवरी को होगा तथा फाइनल 2 फरवरी 2025 को होगा। बता दें कि सेमीफाइल (semi-final) और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर किसी कारणवश सेमीफाइनल 31 जनवरी को नहीं हो पाते हैं तो 1 फरवरी को आयोजित होंगे। वहीं, 1 फरवरी को फाइनल हो पाया तो 2 फरवरी को खेला जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #T20WorldCup #ICC