37.9 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

UGC NET एग्जाम का शेड्यूल जारी, इस दिन जारी होंगी एग्जाम सिटी स्लिप

नई दिल्ली। जिन कैंडिडेट्स (candidates) ने यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET exam) के लिए आवेदन किया है उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जून सेशन के लिए UGC NET 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। एग्जाम शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें-NEET Exam 2024: नीट यूजी परीक्षा आज, इस बार नियम बेहद सख्त

इस परीक्षा (UGC NET exam) में शामिल होने वाले उम्मीदवार (candidates) आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार UGC NET जून 2024 परीक्षा 18 जून को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जानकारी दे दें कि 42 विषयों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET exam) पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि 41 विषयों की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा (UGC NET exam) एजेंसी ने बताया कि यूजीसी नेट जून 2024 सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी। इसलिए, छात्र 8 जून को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in, nta.ac.in पर जून सत्र के लिए यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET exam) सिटी स्लिप 2024 की उम्मीद कर सकते हैं। सिटी इंटिमेशन स्लिप के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 83 विषयों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET exam) ओएमआर मोड में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग प्रवेश पत्र के रूप में नहीं की जा सकता है, एग्जाम (exam) के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

Tag: #nextindiatimes #exam #UGCNETexam #candidates

RELATED ARTICLE

close button