19 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

‘U का मतलब यू-टर्न’, यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर कांग्रेस ने सरकार पर कसा तंज

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (government) की ओर से सरकारी कर्मचारियों के लिए घोषित की गई नई यूनिफाइड पेंशन योजना को लेकर कांग्रेस (Congress) ने सरकार पर तंज कसा है। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि यूपीएस (UPS) में यू का मतलब मोदी सरकार (government) का यू-टर्न है।

यह भी पढ़ें-सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम का ऐलान, जानें इसके फायदे

साथ ही उन्होंने मोदी सरकार (government) के तीसरे कार्यकाल में अब तक वापस लिए गए फैसलों को गिनाते हुए कहा कि 4 जून के बाद, जनता की शक्ति प्रधानमंत्री की शक्ति के अहंकार पर हावी हो गई है। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यूपीएस (UPS) में ‘यू’ का मतलब है मोदी सरकार (government) का यू टर्न! 4 जून के बाद, जनता की शक्ति प्रधानमंत्री की शक्ति के अहंकार पर हावी हो गई है।’

खरगे (Mallikarjun Kharge) ने आगे लिखा, ‘लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन/इंडेक्सेशन के संबंध में बजट में रोलबैक, वक्फ बिल को जेपीसी को भेजना, ब्रॉडकास्ट बिल (broadcast bill) को वापस लेना, लेटरल एंट्री का रोलबैक इसके उदाहरण हैं। हम जवाबदेही सुनिश्चित करते रहेंगे और 140 करोड़ भारतीयों को इस निरंकुश सरकार (government) से बचाएंगे।’

बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई में कैबिनेट ने केंद्र सरकार (government) के कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लागू करने की मंजूरी दी। नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का मकसद कर्मचारियों को सुनिश्चित पेंशन, पारिवारिक पेंशन और न्यूनतम पेंशन की गारंटी देना है। सरकार (government) के अनुसार इस स्कीम से 23 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। राज्य सरकारें भी चाहें, तो इस योजना को लागू कर सकेंगी।

Tag: #nextindiatimes #UPS #government #Congress

RELATED ARTICLE

close button