29.4 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

मणिपुर में भूकंप के दो जोरदार झटके, डरकर घरों से भागे लोग

मणिपुर। मणिपुर में भूंकप (earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) मणिपुर केंद्र के अनुसार, बुधवार को एक घंटे के भीतर मणिपुर में 5.7 और 4.1 तीव्रता के दो भूकंप आए। फिलहाल अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। IMD की रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों भूकंपों का केंद्र मणिपुर (Manipur) के कामजोंग में था।

यह भी पढ़ें-ठंड ने मारा यू-टर्न, 3 दिन बाद आने वाली है आफत; जानें अचानक ऐसा बदलाव क्‍यों?

बुधवार को मणिपुर (Manipur) में लगातार दो बार भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। इनमें से एक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है। इसके झटके पूरे पूर्वोत्तर में महसूस किए गए। शिलांग में क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक, ये भूकंप राज्य में पूर्वाह्न 11 बजकर छह मिनट पर आया। इस भूकंप का केंद्र इंफाल पूर्वी जिले के यायरिपोक से 44 किलोमीटर पूर्व में और 110 किलोमीटर की गहराई पर था। इसके झटके असम, मेघालय और क्षेत्र के अन्य हिस्सों में महसूस किए गए।

मणिपुर (Manipur) में बुधवार को दूसरा भूकंप (earthquake) दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर आया जिस कारण लोग और ज्यादा डर गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है। भूकंप राज्य के कामजोंग जिले में 66 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप के बाद मणिपुर में कई इमारतों में दरारें देखी गईं है। इंफाल में एक अधिकारी ने कहा है कि भूकंप के कारण नुकसान के बारे में मिल रही सूचनाओं की पुष्टि की जा रही है। क्षेत्र के अन्य राज्यों में किसी तरह के नुकसान की अब तक कोई सूचना नहीं है।

भारत समेत पूरी दुनिया में भूकंप (earthquake) की घटनाएं हाल के दिनों में काफी बढ़ गई हैं। दरअसल, हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि ये प्लेट्स कई बार फॉल्ट लाइन पर टकराती हैं, जिससे घर्षण पैदा होता है। इस घर्षण से निकली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता तलाशती हैं। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं।

Tag: #nextindiatimes #earthquake #Manipur

RELATED ARTICLE

close button