20.9 C
Lucknow
Monday, January 12, 2026

Hyundai Creta के दो नए एडिशन लॉन्च, जानें दोनों की कीमतें और खासियतें

ऑटो डेस्‍क। वाहन निर्माता हुंडई (Hyundai Creta) की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर क्रेटा की बिक्री की जाती है। इस एसयूवी के नए लिमिटेड वेरिएंट्स King और King Limited को भारत में लॉन्‍च किया गया है। नए एडिशन में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है।

यह भी पढ़ें-बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है Mitsubishi की ये सस्ती 7-सीटर गाड़ी, पढ़ें फीचर्स

इनमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, टच पैनल के साथ ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, आईटी डिवाइस होल्डर और रिट्रैक्टेबल कप होल्डर के साथ रिट्रेक्‍टेबल कप होल्‍डर, स्टोरेज के साथ स्लाइडिंग फ्रंट कंसोल आर्मरेस्ट, डैशकैम, पैसेंजर इलेक्‍ट्रिक सीट, मेमोरी फंक्‍शन के साथ ड्राइवर सीट, 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स और किंग लोगो को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें ब्‍लैक मैट रंग को भी ऑफर किया गया है।

निर्माता की ओर से Hyundai Creta के लिमिटेड एडिशन को भी 1.5 लीटर की क्षमता के पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्‍च किया गया है। इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ छह स्‍पीड मैनुअल और आईवीटी ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया गया है। निर्माता की ओर से नाइट एडिशन को भी अपडेट किया गया है। अब इस एडिशन में ड्यूल जोन ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल, टच पैनल, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, डैशकैम को भी दिया गया है।

Hyundai Creta के किंग वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 17.88 लाख रुपये से शुरू की गई है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 20.61 लाख रुपये है। किंग लिमिटेड एडिशन की एक्‍स शोरूम कीमत 19.64 लाख रुपये से 20.91 लाख रुपये तक है। वहीं नाइट एडिशन की एक्‍स शोरूम कीमत 19.49 लाख और 20.77 लाख रुपये है। हुंडई की क्रेटा को भारत में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है।

Tag: #nextindiatimes #HyundaiCreta #KingLimitedEdition

RELATED ARTICLE

close button