36.8 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

मलयेशिया में नौसेना के दो हेलीकॉप्टर आपस में टकराकर हुए क्रैश, 10 की मौत

कुआलालांपुर। मलेशियाई रॉयल नेवी के दो हेलीकॉप्टर (helicopter) मंगलवार को अभ्यास के दौरान हवा में टकरा गए। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। मलेशियाई नौसेना (Malaysian Navy) ने एक बयान में बताया है कि रॉयल नेवी की परेड के लिए अभ्यास के दौरान ये हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें-ईरान पर इस्राइल का एक्शन, दागी मिसाइलें, एयरपोर्ट पर हुए धमाके

नौसेना (Malaysian Navy) ने कहा, हादसा मंगलवार सुबह 9.32 बजे पश्चिमी राज्य पेराक के लुमुट नौसैनिक अड्डे (Lumut naval base) पर हुई और मारे गए सभी 10 लोग चालक दल के सदस्य थे। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। घटना के वीडियो में दिख रहा है कि दोनों हेलीकॉप्टर (helicopter) हवा में उड़ रहे थे, इसी दौरान उनमें से एक का अगला हिस्सा दूसरे के पिछले रोटर से टकरा गया, जिसके बाद दोनों नीचे गिर गए।

वीडियो में हेलीकॉप्टर (helicopter) को टक्कर के बाद नीचे गिरते और लोगों को भागते देखा जा सकता है। नेवी (Malaysian Navy) ने बताया, सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पहचान के लिए उन्हें लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेजा गया है। नेवी (Malaysian Navy) ने बयान में बताया, “इस घटना में कुल 10 कर्मी शामिल थे, जिनमें RMN HOM टीम के 7 क्रू सदस्य और FENNEC टीम के 3 सदस्य शामिल थे।

एक और रिपोर्ट के मुताबिक, फेनेक हेलीकॉप्टर (helicopter) में तीन सदस्यीय दल था, जबकि दूसरे हेलीकॉप्टर (helicopter) में सात सदस्यीय का दल मौजूद था। फेनेक हेलीकॉप्टर खेल परिसर में स्विमिंग पूल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जबकि दूसरा हेलीकॉप्टर (helicopter) टीएलडीएम स्टेडियम की सीढ़ियों पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। टीएलडीएम ने आगे कहा कि रिहर्सल के दौरान विमानों के अचानक क्रैश होने की वजह का पता लगाने के लिए एक जांच निकाय का गठन किया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #helicopter #MalaysianNavy

RELATED ARTICLE

close button