39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे पुलिस की गिरफ्त में, भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुक्तसर। जिला पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से संबंधित दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दोनों के कब्जे से तीन विदेशी पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस (cartridges), दो मैगजीन तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया हैं। प्रेसवार्ता में एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि फिरोजपुर रोड पर पुलिस टीम (police) चेकिंग कर रही थी।

यह भी पढ़ें-पंजाब में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों का एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली

इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को रोका और उनकी तलाशी ली। इस तलाशी में एक युवक से एक पिस्तौल और 10 कारतूस मिले। दूसरे युवक के बैग से दो पिस्तौल व 10 कारतूस के साथ एक मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस (police) को बरामद हथियारों में ऑस्ट्रेलिया की बनी गलाक 9 एमएम और चीन की पीएकस 5 स्ट्राम व पीएकस 3 मॉडल की पिस्तौल शामिल हैं। वहीं दो मैगजीन भी बरामद हुई हैं।

पुलिस (police) द्वारा गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मुक्तसर (Muktsar) के कोटली रोड गली नंबर 9 निवासी अवतार सिंह उर्फ लब्बा (21) पुत्र जंड सिंह तथा गांधी नगर गली नंबर 2 निवासी रवि कुमार (25) पुत्र नत्थू राम के रूप में हुई है। थाना सदर मुक्तसर पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपित अवतार सिंह पर विभिन्न थानों में पहले से एनडीपीएस एक्ट और मारपीट के दो केस दर्ज हैं। पुलिस द्वारा कोर्ट से रिमांड हासिल कर अग्रिम जांच की जा रही है।

बता दें कि वहीं, 15 जनवरी को जालंधर के थाना भार्गव कैंप के अंतर्गत आने वाले बडाला चौक के नजदीक देओल नगर के पास बुधवार सुबह कार सवार लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ (Goldi Brar) के गुर्गे पुलिस नाका देख भागने लगे तो पुलिस (police) ने आरोपितों का पीछा करना शुरू कर दिया।

Tag: #nextindiatimes #police #LawrenceBishnoi

RELATED ARTICLE

close button