16 C
Lucknow
Saturday, November 15, 2025

आ गई Kawasaki की दमदार इंजन वाली दो बाइक, लुक है शानदार

ऑटो डेस्क। कावासाकी ने अपनी सुपरनेकेड मोटरसाइकिल 2026 Kawasaki Z1100 और Z1100 SE को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की अब तक की सबसे बड़ा डिस्प्लेसमेंट वाला Z मॉडल है। भारत में इसे 12.79 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें-गजब के फीचर्स के साथ लांच हुई Kawasaki Versys 1100, देखें कीमत

इसमें Z1000 के मुकाबले बड़ा इंजन दिया गया है, जो ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करताी है। इसे कंपनी की Sugomi डिजाइन वाला लुक दिया गया है। यह डिजाइन इसे सड़क पर बेहद एग्रेसिव और प्रेजेंस-फुल बनाता है। इसमें शार्प लाइन्स, डीप कट ग्रूव्स और मस्कुलर स्टांस दिए गए हैं, जो इसे बाकी मोटरसाइकिलों से काफी अलग दिखाने का काम करते हैं।

Kawasaki Z1100 में शार्प LED हेडलाइट, एग्रेसिव फ्रंट फेसिया, क्विर्की रियर-व्यू मिरर्स, मस्कुलर, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, 4-into-1 एग्जॉस्ट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट टिप, स्पोर्टी पॉइंटेड टेल सेक्शन और स्कूप्ड राइडर सीट दी गई है। नई Kawasaki Z1100 में 1,099 cc का इनलाइन-4, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 136 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें कावासाकी क्विक शिफ्टर (KQS) भी दिया गया है। इससे क्लचलेस अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट करना काफी आसान हो जाता है।

इसे केवल एक कलर Ebony / Metallic Carbon Gray में लॉन्च किया गया है, जबकि Z11000 SE को मेटैलिक मैट ग्रेफेनस्टील ग्रे / मेटैलिक मैट कार्बन ग्रे कलर में लाया गया है। इसे डार्क थीम दिया गया है, जो इसे ज्यादा बोल्ड बनाने का काम करता है। इसके इंजन और फ्रेम सहित ज्यादातर हिस्सों पर ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दिया गया है। दोनों ही मोटरसाइकिल को एक ही लुक दिया गया है लेकिन Z11000 SE में अलॉय व्हील Z1100 से अलग दिए गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #2026KawasakiZ1100 #Kawasaki

RELATED ARTICLE

close button