ऑटो डेस्क। भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS की ओर से नेकेड स्पोर्ट्स बाइक Apache RTR 310 का अपडेटेड वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे पहले के मुकाबले कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। इसमें लॉन्च कंट्रोल, की-लेस इग्निशन जैसे कई काम के और मजेदार फीचर्स शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें-एडवेंचर प्रेमियों के लिए आ गई BMW की ये नई बाइक, मिलेंगे गजब के फीचर्स
इसमें लॉन्च कंट्रोल की-लेस इग्निशन और मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट वाला 5-इंच TFT कंसोल जैसे नए फीचर्स हैं। बाइक नए रंग विकल्पों में भी उपलब्ध है। इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है इसमें वही 312cc का इंजन है। इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2,39,990 रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2,85,000 रुपये तक है।

नई Apache RTR 310 में बाइक को स्टैंडस्टिल से तेजी स्पीड देने के लिए लॉन्च कंट्रोल, स्मूद तरीके से कंट्रोल करने के लिए इंजन ब्रेकिंग सिस्टम, बाइक को दूर से ही स्टार्ट करने के लिए कीलेस इग्नीशन, मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट वाला अपडेटेड 5-इंच TFT कंसोल, ट्रांसपैरेंट क्लच कवर, बाइक को और स्पोर्टी लुक देने के लिए सीक्वेंशियल इडिकेटर्स दिए गए हैं।
बाइक को नए कलर ऑप्शन भी दिया गया है, जो Fiery Red, Arsenal Black, Fury Yellow और Sepang Blue। Sepang Blue कलर को केवल BTO वेरिएंट में लेकर आया गया है। टीवीएस Apache RTR 310 अपनी शुरुआत से ही नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट में एक ट्रेंडसेटर रही है।
Tag: #nextindiatimes #ApacheRTR310 #TVS