25 C
Lucknow
Monday, December 1, 2025

TVS iQube ST या Ather Rizta Z, जानें कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेस्ट?

ऑटो डेस्क। भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में परिवार के लिए उपयोगी स्कूटर की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में TVS iQube 5.3kWh और Ather Rizta Z दो बेहद पॉपुलर फैमिली ई-स्कूटर हैं। एक अच्छे फैमिली स्कूटर में फीचर्स, कम्फर्ट और यूजेबिलिटी का सही कॉम्बिनेशन होना जरूरी है। चलिए हम आपको बताते हैं आपके लिए कौन-सा मॉडल बेहतर रहेगा?

यह भी पढ़ें-Honda Activa या TVS Jupiter…कौन सी स्कूटी है पैसा वसूल?

TVS iQube Electric में 7-इंच का TFT टचस्क्रीन कंसोल मिलता है। इसमें स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, बैटरी प्रतिशत, रेंज और टाइम समेत जरूरी जानकारी मिलती है। इसमें Bluetooth कनेक्टिविटी भी मिलती है, जिसमें कॉल-SMS अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, OTA अपडेट और वॉइस असिस्ट के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन शामिल है।

इसमें TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), USB चार्जिंग पोर्ट, रिवर्स मोड समेत दो राइडिंग मोड इको और पावर भी दिया जाता है। इसमें हिल होल्ड फीचर भी मिलता है, जो इसके केवल 3.1kWh वेरिएंट ऑफर किया जाता है। Ather Rizta Z में भी 7-इंच TFT टचस्क्रीन मिलता है, जिसमें TVS iQube जैसे बेसिक फीचर्स मौजूद हैं। इसमें Google Maps का फुल नेविगेशन मिलता है, जो इसे नेविगेशन के मामले में ज्यादा एडवांस बनाता है। इनमें से कई फीचर्स AtherStack Pro पैकेज में मिलते हैं।

इसके साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वॉइस असिस्ट दिया गया है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, रिवर्स मोड के साथ ही तीन राइडिंग मोड Zip, Eco और SmartEco भी मिलता है। अगर आप एक भरोसेमंद फैमिली स्कूटर चाहते हैं और बजट नहीं बढ़ाना चाहते, तो TVS iQube 5.3kWh आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है। अगर आप ज्यादा फीचर-रिच स्कूटर चाहते हैं और लगभग 15,000 रुपये ज्यादा खर्च करने में परेशानी नहीं है, तो Ather Rizta Z आपके लिए सही ऑप्शन है, खासकर इसके एडवांस सेफ्टी और स्मार्ट फीचर्स की वजह से।

Tag: #nextindiatimes #TVSiQube5.3kWh #AtherRiztaZ

RELATED ARTICLE

close button