26.6 C
Lucknow
Thursday, August 21, 2025

टीवी एक्टर विकास सेठी को नींद में आया कार्डियक अरेस्ट, हुआ निधन; फैंस हुए सन्न

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल (TV shows) क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कहीं तो होगा जैसे टीवी शो में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले लोकप्रिय टीवी एक्टर (TV actor) विकास सेठी (Vikas Sethi) का रविवार को नासिक में निधन हो गया। वह 48 साल के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी जान्हवी सेठी (Janhvi Sethi) और उनके जुड़वां बेटे हैं।

यह भी पढ़ें-तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता का निधन, लंबी बीमारी के चलते गई जान

Vikas Sethi साल 2000 के दौर में घर-घर में फेमस थे। उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं तो होगा’, ‘कसौटी जिंदगी की’ सहित कई सीरियल्स (serials) में काम किया था। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 8 सितंबर, रविवार को उनका निधन हो गया। एक रिपोर्ट के अनुसार विकास (Vikas Sethi) की मौत नींद में ही दिल का दौरा पड़ने से हुई। अभी तक परिवार की तरफ से बयान जारी नहीं किया गया है।

उनकी मौत से परिवार से लेकर टीवी (TV) जगत में भी मातम छा गया है। विकास सेठी (Vikas Sethi) सोशल मीडिया (social media) पर काफी एक्टिव थे। वो अक्सर अपनी बीवी जान्हवी सेठी (Janhvi Sethi) और जुड़वा बच्चों की फोटोज व वीडियोज (videos) शेयर करते थे। उन्होंने पिछला पोस्ट 12 मई को किया था, जिसमें वो अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं।

विकास सेठी (Vikas Sethi) के अचानक निधन की खबर से सुनकर कई साथी और उनके फैंस इस पोस्ट पर अपना दुख प्रकट कर रहे हैं। मॉडल एक्टर (actor) नवीना बोले ने लिखा,”आरआईपी”। टीवी एक्टर (TV actor) हितेन तेजवानी ने कमेंट सेक्शन में हाथ जोड़ने वाले कुछ इमोजी बनाए हैं। टीवी अभिनेता सुयश राय ने टूटे हुए दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया, “यार”। सेलिब्रिटी (Celebrity) हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने लिखा,”हे भगवान…दुखद खबर.. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।” एक्ट्रेस राखी सावंत ने लिखा- ओएमजी, विश्वास नहीं हो रहा।

Tag: #nextindiatimes #VikasSethi #TVactor

RELATED ARTICLE

close button